Move to Jagran APP

हॉकी इंडिया सब-जूनियर चैंपियनशिप: यूपी ने हरियाणा और ओडिशा ने MP को दी मात, अब फाइनल में होगा दोनों का मुकाबला

राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में चल रही 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 के सेमी फाइनल मैच जीत कर उत्तर प्रदेश व ओडिशा की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। दोनों ही टीमें रविवार को फाइनल मैच में एक दूसरे से टकराएगी

By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sun, 28 May 2023 12:22 AM (IST)
Hero Image
हॉकी चैंपियनशिप में यूपी ने हरियाणा और ओडिशा ने MP को दी मात, अब फाइनल में होगा दोनों का मुकाबला
जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में चल रही 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 के सेमी फाइनल मैच जीत कर उत्तर प्रदेश व ओडिशा की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है।

दोनों ही टीमें रविवार को फाइनल मैच में एक दूसरे से टकराएगी, जबकि सेमी फाइनल हारने के बाद हरियाणा व मध्यप्रदेश की टीम रविवार को तीसरे व चौथे स्थान के लिए टकराएगी।

यूपी ने हरियाणा को दी मात

उधर, शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 7-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

टीम की ओर से उज्जवल पाल ने 4, 34 वें मिनट पर, राहुल राजभर ने 38, 51 मिनट पर व केतन कुशवाह ने 14, 33 वें मिनट पर दो-दो गोल तथा राहुल यादव ने 17 वें मिनट पर एक गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

टीम के खिलाड़ी उज्जवल ने टीम को मिले पेनल्टी कॉर्नर में से दो को गोल में तब्दील किया था, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने फील्ड गोल किया था।

टीम ने पहले क्वार्टर में दो गोल, दूसरे क्वार्टर में एक, तीसरे क्वार्टर में तीन तथा चौथे क्वार्टर में एक गोल की थी, जबकि काफी संघर्ष के बावजूद हरियाणा की टीम उत्तरप्रदेश की रक्षा पंक्ति को भेद कर कोई भी गोल नहीं कर सकी।

ओडिशा भी फाइनल में पहुंची

दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा ने मध्य प्रदेश की टीम को 3-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। ओडिशा की ओर से प्रदीप मंडल ने 9 वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एक गोल तथा दीपक प्रधान ने 19, 57 वें मिनट पर दो गोल कर टीम को 3-1 से जीत दिला दी है, जबकि मध्य प्रदेश की ओर से एक मात्र गोल टीम के आशीर आदील खान ने 45 वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मारा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।