Odisha में संबलपुर के पास भीषण रेल हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे; जांच जारी
Odisha News ओडिशा में संबलपुर डिवीजन के कांटाबाजी स्टेशन के पास शुक्रवार रात को हुए एक हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ससभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। रात में करीब 10.50 बजे यह घटना हुई जिससे दोनों पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
एजेंसी, भुवनेश्वर। Odisha Train Accident : पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के संबलपुर डिवीजन के कांटाबाजी स्टेशन के पास शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 10.50 बजे हुई, जिससे दोनों पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। हांलाकि, सेवाएं सुबह सात बजे बहाल कर दी गईं।
इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के मद्देनजर ईसीओआर ने रायपुर-टिटलागढ़ एक्सप्रेस और जूनागढ़ रोड-रायपुर एक्सप्रेस को शनिवार के लिए रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
Cracker Explosion Puri: पुरी पटाखा विस्फोट मामले में 2 और लोगों की मौत, अब इतनी हुई मृतकों की संख्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।