चुनाव से पहले नवीन पटनायक की BJD को करारा झटका! इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा; बोलीं- दुखी मन से...
ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को एक और झटका लगा है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले ही वरिष्ठ नेता ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। संध्यावती पुरी जिले की वरिष्ठ नेता थी। वह पुरी जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व शिशु अधिकारी सुरक्षा आयोग के साथ एकाधिक कमेटी का दायित्व भी निभा चुकी हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजद की एक वरिष्ठ महिला नेता ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संध्यावति प्रधान ने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को भेज दिया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे अपने त्याग पत्र में संध्यावती ने कहा है कि बड़े दुख के साथ मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं। मुझे लगता है कि हमारी आवाज आप तक नहीं पहुंच रही है क्योंकि एक निहित स्वार्थी समूह आपको घेर कर रह रहा है।
लगता है हमारी शिकायत और सुझाव सुनने के लिए आपके दरवाजे हमारे लिए पूरी तरह से बंद हो गए हैं। उन्होंने लिखा है कि मुझे जो भी काम मिला उसे पूरी निष्ठा के साथ किया है।
महिला सशक्तिकरण एवं शिशु अधिकार सुरक्षा की दिशा में मुझे जो दायित्व दिया गया था, उसे मैने आपके निर्देश अनुसार एवं परामर्श अनुसार पूरा किया है। वर्तमान पार्टी की स्थिति देख आश्चर्यजनक लग रहा है। ऐसे में दुखित होकर मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
संध्यावती पुरी जिले की वरिष्ठ नेता थी
गौरतलब है कि संध्यावती पुरी जिले की वरिष्ठ नेता थी। पुरी जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व शिशु अधिकारी सुरक्षा आयोग के साथ एकाधिक कमेटी का दायित्व निभा चुकी हैं। हाल ही में भुवनेश्वर के पूर्व विधायक प्रियदर्शी मश्र, कोरेई के पूर्व विधायक आकाश दास नायक, पूर्व सांसद सिद्धांत महापात्र, केन्द्रापड़ा सांसद अनुभव महांति ने बीजद छोड़ दी है।ये भी पढ़ें- Odisha में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन: BJD नेता के कोचिंग सेंटर समेत चार ठिकानों पर छापामारी
ओडिशा में कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, दो बार के विधायक ने थामा BJD का हाथ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ओडिशा में कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, दो बार के विधायक ने थामा BJD का हाथ