IIT Bhubaneswar Placement: छात्र को मिला 64 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर, पहले 10 दिन में मिले 200 Offer; ये डिपार्टमेंट सबसे आगे
IIT Bhubaneswar भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर में प्लेसमेंट का दौर शुरू हो चुका है। प्लेसमेंट में निरंतर सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहा है और पहले 10 दिनों में लगभग 200 ऑफर प्राप्त हुए हैं। संस्थान को अब तक सबसे ज्यादा 64 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर मिला है। बसे ज्यादा ऑफर कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों को मिले हैं।
By Sheshnath RaiEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 17 Dec 2023 02:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर में चल रही कैंपस भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्लेसमेंट में वृद्धि देखी जा रही है। नियोजन बाजारों में निराशाजनक परिदृश्य और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी की मार के बावजूद, आईआईटी भुवनेश्वर में प्लेसमेंट में निरंतर सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहा है और पहले 10 दिनों में लगभग 200 ऑफर प्राप्त हुए हैं।
एक दिसंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया हुई शुरू
प्रथम पीढ़ी के आईआईटी की तरह आईआईटी भुवनेश्वर में भी 1 दिसंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई। शुरुआत में धीमी गति के बावजूद, प्लेसमेंट ने अब गति पकड़ ली है, कई कंपनियां कैंपस से नियुक्ति के लिए कतार में खड़ी हैं। प्लेसमेंट के पहले 10 दिनों में, संस्थान में कई सॉफ्टवेयर, आईटी, कंसल्टिंग, एनालिटिक्स कंपनियों ने भाग लिया और अच्छी संख्या में नियुक्तियां कीं।
64 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर
संस्थान पहले की तरह छात्रों को उनके व्यावसायिक हितों के अनुसार चयन करने का अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को आमंत्रित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस साल बीपीसीएल, एचपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ओरेकल कॉर्पोरेशन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एक्सेंचर जापान, सेल्सफोर्स, जगुआर लैंड रोवर, जोमैटो, एनालॉग डिवाइसेज, टाटा कैपिटल, टाटा स्टील, मैथवर्क्स, टाइगर एनालिटिक्स, जीई हेल्थकेयर, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जैसे संगठन प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले रहे हैं, जिससे छात्रों को प्लेसमेंट के व्यापक अवसर मिल रहे हैं।संस्थान को अब तक सबसे ज्यादा 64 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर मिला है। घरेलू बाजारों में मिलनेवाले ऑफर के अलावा, आईआईटी भुवनेश्वर के छात्रों को अब तक 4 अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा ऑफर कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों को मिले हैं।
क्या बोले प्रोफेसर अरुण कुमार प्रधान
प्लेसमेंट के सकारात्मक रुझानों के बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर अरुण कुमार प्रधान, एचओडी-कैरियर डेवलपमेंट सेल, आईआईटी भुवनेश्वर ने कहा कि “यद्यपि अर्थव्यवस्था में हुई गिरावट तथा आर्थिक मंदी ने भले ही वैश्विक व्यापार परिदृश्य और अर्थव्यवस्था को संकुचित किया है जिसने पूरे देश में प्लेसमेंट गति को प्रभावित किया है तथापि आईआईटी भुवनेश्वर की प्लेसमेंट में उत्साहवर्धक एवं सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है। हमारे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से ऑफर मिल रहे हैं। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मुख्य उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों सहित कई कंपनियां भी आईआईटी भुवनेश्वर से छात्रों को नियोजन दे रही हैं।उपरोक्त के साथ-साथ यह भी उल्लेखनीय है कि अधिकतम छात्रों को प्लेसमेंट और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आईआईटी भुवनेश्वर में प्लेसमेंट सीज़न जुलाई 2024 तक जारी रहेगा।ये भी पढ़ें -'सरकारी नोटिस तक नहीं मिला', ग्रामीणों ने कहा- एक सप्ताह में अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला, तो सड़क निर्माण होगा बंद
रांची से अयोध्या के बीच चले सुपरफास्ट ट्रेन, झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक करने की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।