Move to Jagran APP

कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा मेले का उद्घाटन, ओडिसी, बिहु और नवल बैंड का छाया जादू

बाली यात्रा को राज्य स्तर की मेला का मान्यता राज्य सरकार की ओर से मिल चुकी है। लेकिन इसे राष्ट्रीय मेला के तौर पर घोषणा करने के लिए केंद्र सरकार के पास मांग की गई है। बाली यात्रा मेले के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरुआत देश भक्ति के गाने से हुई।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 09 Nov 2022 02:54 PM (IST)
Hero Image
कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा मेला मंगलवार की शाम को उद्घाटन हो गया है
कटक, जागरण संवाददाता। कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा मेला मंगलवार की शाम को उद्घाटन हो गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जंगल पर्यावरण व सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री प्रदीप कुमार आमात हिस्सा लेते हुए मेले का उद्घाटन किया।

मुख्य वक्ता के तौर पर कटक के सांसद भतृहरी महताब, सम्मानित अतिथि के तौर पर सांसद डाक्टर राजश्री मलिक, कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाइं,विधायक गण मोहम्मद मुकीम, प्रशांत कुमार बेहेरा, डॉ प्रमोद कुमार मलिक, देवी रंजन त्रिपाठी, सौविक विश्वाल, जिला परिषद अध्यक्ष किशोर चंद्र मिश्र, पूर्वांचल सांस्कृतिक परिषद कोलकाता के सचिव आशीष गिरी,कटक मेयर सुभाष सिंह प्रमुख हिस्सा लिया।

कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा

कटक के जिलाधीश भवानी शंकर चयनी की अध्यक्षता में चली सभा में अतिथियों ने कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा मेले की गौरवमय इतिहास के ऊपर विस्तार से रोशनी डाली। कटक की बाली यात्रा को राज्य स्तर की मेला का मान्यता राज्य सरकार की ओर से मिल चुकी है।

लेकिन इसे राष्ट्रीय मेला के तौर पर घोषणा करने के लिए केंद्र सरकार के पास मांग की गई है। इसके बारे में केंद्र संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ चर्चा की गयी।

देश भक्ति के गाने से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत

यह बात अतिथियों ने अपनी अभिभाषण में कही है। अन्य आमंत्रित अतिथियों के तौर पर पुलिस कमिश्नर सौमेंद्र प्रियदर्शी, सीडीए के अध्यक्ष अनिल सामल, आइएनएस चिलिका के डेप्युटी नवल आफिसर कैप्टन दिवेश कुमार स्वाइं,आरडीसी डा सुरेश चंद्र दलाई, अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव सत्यव्रत साहू प्रमुख मंच पर मौजूद थे।

बाल यात्रा मेले की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरुआत देश भक्ति के गाने से हुई। आइ एन एस चिलिका का नौसेना विभाग म्यूजिकल बैंड के द्वारा पेश की जाने वाली कार्यक्रम मौजूद सैकड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया। उसके पश्चात गुरु गोपीनाथ बेहेरा फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा सामूहिक गाना पेश किया गया।

नृत्य नाटिका "शिव तांडव" पेश किया

बाली यात्रा की इतिहास के ऊपर रचित इस गाने को लोगों ने पसंद किया। फिर सभा के पश्चात जानी मानी ओडिसी नृत्य गुरु मीरा दास की गुंजन डांस अकादमी के कलाकारों ने ओडिशी में "सूर्य वंदना" पेश की। जिसकी खूब सराहना की गई।

गंजाम के नरेंद्रपुर लोक नृत्य दल की ओर से शंख वादन के साथ पारंपरिक नृत्य पेश किया गया। अभिनेत्री शीतल पात्र की सिजलर्स डांस ग्रुप के द्वारा नृत्य नाटिका "शिव तांडव" पेश किया गया।

पारंपरिक लोक नृत्य बिहू पेश किया

यह नृत्य नाटिका गण कवि वैष्णव पाणी सांस्कृतिक पंडाल के ऊपर चलने वाली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाया। आखिर में आसाम से आए कलाकारों के द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य बिहू पेश किया गया। जोकि बाली यात्रा मेला की माहौल को और सरगर्म किया।

इस पारंपरिक लोक नृत्य का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। बुधवार को जाने-माने गायक कुलदीप पटनायक और तिलक चक्रवर्ती का कार्यक्रम गण कवि वैष्णव पाणी पंडाल पर होगा प्रमुख आकर्षण।

यह भी पढ़ें -

राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु के ओडिशा दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त, 55 प्लाटून फोर्स रहेगी तैनात

Madhya Pradesh: मंदिर के बंद कपाट देख नहीं लौटी उमा भारती, सुबह तक किया इंतजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।