भारत ने 'अभ्यास' का किया सफल परीक्षण, तेजी से उड़ान भरने में सक्षम; रक्षा मंत्री ने DRDO को दी बधाई
डीआरडीओ की टीम ने गुरुवार को चांदीपुर परीक्षण स्थल से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (हिट) यानी अभ्यास विमान का सफल परीक्षण किया है। अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है। टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलिमेटरी रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की गई।
लावा पांडे, बालेश्वर। भारतीय डीआरडीओ ने आज बालेश्वर के चांदीपुर नामक परीक्षण स्थल पर स्थित आइटीआर के परिक्षण स्थल से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (हिट) यानी अभ्यास नामक विमान का सफल परीक्षण किया है।
अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है। टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलिमेटरी रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की गई।
मिसाइल का टारगेट बनने वाला विमान का डीआरडीओ ने आज कुल मिलाकर दसवां सफल परीक्षण किया। इसके पहले यह 9 बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। यह वह विमान है, जो मिसाइल टेस्टिंग के दौरान उनका टारगेट बनता है यह बहुत तेजी से उड़ान भरता है। इस पर सटीक निशाना आपकी मिसाइल की क्षमता को प्रदर्शित करता है।
सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया परीक्षण
इस बार का परीक्षण सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज आइटीआर से इसे हवा में उड़ाया था।
इसका नाम है, हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट 'हिट' यानी की अभ्यास। अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है, टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलिमेटरी रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की जाती है।
Odisha News: इस दिन मिलेगा ओडिशा के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक सर्टिफिकेट, बोर्ड ने तेज की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।रक्षा मंत्री ने पूरे डीआरडीओ टीम को दी बधाई
अभ्यास नामक इस टारगेट को डीआरडीओ का एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट बेंगलुरु ने किया है तथा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और लार्सन ऐंड टुब्रो इसे बनाया है। रक्षा सूत्रों की माने तो अभ्यास अब बनाए जाने के लिए तैयार हो चुका है, अब इसका उत्पाद जल्दी ही किया जाएगा। इसके परीक्षण को देखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे डीआरडीओ टीम को बधाई दिया है। वहीं, डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर समीर भी कामत ने पूरे डीआरडीओ टीम को बधाई दिया है।ये भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra : भगवान जगन्नाथ छह दिन से बीमार, लगाया गया फुलरी तेल; क्या है इसके पीछे का रहस्यOdisha News: इस दिन मिलेगा ओडिशा के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक सर्टिफिकेट, बोर्ड ने तेज की तैयारी