Odisha News : चलती बुलेट में फंसकर कट गया था मासूम का हाथ, कुत्ता लेकर भागा और फिर...
Odisha News ओडिशा में गुरुवार को बाइक के पहिए की चपेट में आने से एक मासूम का हाथ कट गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर पड़े कटे हाथ को मौके पर मौजूद एक आवारा कुत्ता उठाकर ले भागा। इस घटना को देख हर कोई हैरान था। लोगों बहादुरी दिखाते हुए कुत्ते से कटा हुआ हाथ छीना। इकसे बाद पीड़िता के स्वजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल गए।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha News : ओडिशा में गुरुवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां चलती बाइक में फंसकर एक मासूम बच्ची का हाथ कट गया। इसके बाद उस हाथ को एक कुत्ता लेकर भाग गया।
हैरान करने वाला यह अजीबो-गरीब मामला कालाहांडी जिले का है। जानकारी के अनुसार, चलती बुलेट गाड़ी में फंसकर एक नाबालिग बच्ची का हाथ आ जाने से कटकर अलग हो गया था।
हाथ लेकर भागा कुत्ता तो दौड़े लोग
इसके बाद सड़क पर गिरे कटे हुए हाथ को तभी एक कुत्ता लेकर भाग गया। हालांकि, गनीमत रही कि हाथ लेकर भाग रहे कुत्ते को स्थानीय लोगों ने देख लिया।इसके बाद दौड़ाकर कुत्ते से बच्ची का हाथ छुड़वाकर पीड़िता के परिवार को वापस लौटाया। यह घटना ओडिशा के कालाहांडी जिले के केसिंगा थाना क्षेत्र के एनएच 26 के समीप मौजूद एक पेट्रोल पंप के सामने हुई।
घायल नाबालिग बच्ची का नाम अंजलि साहू है। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बुर्ला मेडिकल अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।
शादी में गई थी अंजलि
जयपाटणा थाना अंतर्गत मंगलपुर गांव निवासी अंजलि साहू अपने माता-पिता के साथ केसिंगा प्रखंड के बालसी गांव में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर विवाह उत्सव में भाग लेने गई थी।गुरुवार को सभी बुलेट गाड़ी से घर लौट रहे थे। अंजलि ने अपना दुपट्टा हाथ में पकड़ रखा था। लापरवाही के कारण दुपट्टा चक्के के नीचे आ गया।
इस दौरान दुपट्टा खींचने के क्रम में अंजलि का हाथ चक्के की चपेट में आ गया और दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। इसी दौरान वहां एक लावारिस कुत्ता घूम रहा था और वह कटे हुए हाथ को लेकर भाग गया।स्थानीय लोगों ने जब ये देखा तो कुत्ते को दौड़ाया और हाथ लाकर अंजलि के परिवार को दिया। इसके बाद अंजलि के परिवारवाले उसे तुरंत पहले भावनीपाटना मुख्य अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने बुर्ला मेडिकल अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।