Move to Jagran APP

IT Raid : नोट ही नोट! संबलपुर में शराब कार्यालय से जब्त पैसों की गिनती खत्म, 40 बैग से साढ़े 37 करोड़ बरामद

ओडिशा में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड के बाद जब्त नोटों की गिनती जारी है। संबलपुर के स्थानीय बड़ा बाजार के मेसर्स बलदेव साहू एंड संस कार्यालय से बुधवार को जब्त नोटों से भरे 40 बैग की गिनती शनिवार रात पूरी हो गई। तीन दिनों की गिनती के दौरान 40 बैग से साढ़े 37 करोड़ बरामद किए गए। अधिकतर नोट 500 रुपये के थे।

By Kamal Kumar BiswasEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 10 Dec 2023 06:25 PM (IST)
Hero Image
नोट ही नोट! शराब ऑफिस से जब्त पैसों की गिनती खत्म, 40 बैग से साढ़े 37 करोड़ बरामद
संवाद सूत्र, संबलपुर। संबलपुर के स्थानीय बड़ा बाजार स्थित मेसर्स बलदेव साहू एंड संस के कार्यालय से बुधवार के दिन आयकर विभाग द्वारा जब्त नोटों से भर्ती 40 बैग की गिनती शनिवार की रात पूरी कर ली गई।

तीन दिनों की गिनती के बाद पता चला है कि 40 बैग में कुल 37 करोड़ 50 लाख रुपये थे। इनमें से अधिकतर नोट 500 रुपए के थे।

बुधवार को आयकर विभाग द्वारा किया गया था जब्त

बुधवार को आयकर विभाग द्वारा जब्त इन रुपयों की गिनती गुरुवार से संबलपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में शुरू हुई थी, जिसमें नोटों की गिनती के लिए दर्जन भर से अधिक मशीन और करीब दर्जन भर कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था।

नोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद बैंक प्रबंधन के साथ साथ कर्मचारी भी राहत की सांस ले रहे हैं। उधर, बैंक के डीजीएम मनमोहन स्वाईं के अनुसार, नोटों की गिनती पूरी हो जाने के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है और अब उनके निर्देश के बाद इन रुपयों को विभागीय अकाउंट में जमा किया जाएगा।

बलांगीर स्टेट बैंक से 270 करोड़ रुपये का खुलासा

बलांगीर स्टेट बैंक में शाम 5 बजे तक की गिनती पूरी होने के बाद कुल 270 करोड़ रुपये का खुलासा हुआ है। रात तक पूरी गिनती शेष हो जाने की संभावना है। बुधवार और शनिवार के दिन आयकर विभाग द्वारा नोटों से भर्ती 176 बैग जब्त किया गया था।

ये भी पढ़ें: Odisha News : 'पैसे-गहने छिपाकर दे दो वरना...', IT रेड की आड़ में बालंगीर में ठगी; खुलासे के बाद अधिकारी हैरान

ये भी पढ़ें: Dheeraj Sahu News: रविवार होने पर भी नोटों की गिनती जारी, अभी बाकी हैं 70 बैग; पांचवें दिन भी छापेमारी कर रहा आयकर विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।