Move to Jagran APP

Odisha News: कटक में फिर से पैर पसार रहा पीलिया, 40 से अधिक लोग आए चपेट में... 5 अस्पताल में भर्ती

फिर से एक बार प्राचीन नगरी कटक में पीलिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है और इस कारण कटक 52 नंबर वॉर्ड में पीलिया के चपेट में 40 से अधिक लोग आ चुके हैं। इन सभी का इलाज जारी है और इसमें चार से पांच लोगों की हालत गंभीर है। इन चार पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 06 Apr 2024 03:56 PM (IST)
Hero Image
कटक में फिर से बढ़ रहा पीलिया का प्रकोप (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, कटक। प्राचीन नगरी कटक में फिर से पीलिया का प्रकोप देखने को मिला है। कटक शहर के 52 नंबर वॉर्ड में पीलिया के चपेट में आकर 40 से अधिक लोग इलाज करवा रहे हैं। इसमें से चार से पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कटक नगर निगम के 52 नंबर वॉर्ड राजेंद्र नगर इलाके में पीलिया फैलने की खबर सामने आई है। यहां के लोग पिछले कुछ दिनों से पीलिया के चपेट में एक के बाद एक आने लगे और यह आंकड़ा इस बीच 40 के ऊपर पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया स्थिती का जायजा

इसके बारे में खबर पाकर कटक नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। स्थानीय लोगों के आरोप के अनुसार, यहां पर पानी काफी प्रदूषित है और पेयजल पाइप की हालत भी खराब है।

कई जगहों पर पेय जल पाइप नालियों से होकर गया हुआ है और इसके चलते पानी पाइप का जल दूषित होने के कारण लोग पीलिया से संक्रमित हो रहे हैं।

लोगों को दी गई ये जानकारी

उस इलाके की सफाई और खास तौर पर वहां पर मौजूद पाइप लाइन की सफाई के ऊपर कटक नगर निगम अब काफी अहमियत दी है। जल्द से जल्द वहां पर मौजूद पाइपलाइन की खुदाई कर उसकी सफाई करना है। इसके साथ ही साथ वहां पर देखे जाने वाली पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सीएमसी की ओर से निर्णय लिया गया है।

कटक नगर निगम की टीम उस इलाकों का दौरा करते हुए घर से घर तक घूम कर हलोजेन टैबलेट और अन्य दवाई लोगों को प्रदान कर रही है। आगे आवश्यकता के अनुसार ठोस कदम उठाए जाने के बारे में सीएमसी की ओर से गण माध्यम को जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-

Water Crisis: पानी की समस्या नहीं होगी दूर... तो होगा चुनाव का बहिष्कार, गंजाम के नाराज ग्रामीण ने दी धमकी

Odisha News: जमानत के बावजूद जेल से 33 कैदी नहीं हुए रिहा, हाई कोर्ट ने राज्य कानून सेवा प्राधिकरण को दिया ये निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।