ज्वेलरी दुकान के मालिक से लूट की घटना का पर्दाफाश, 7 आरोपित गिरफ्तार; पिस्टल व जेवर सहित गाड़ी बरामद
बीती 9 अगस्त को कटक जगतपुर थाना के अंतर्गत पागा बाजार के पास डकैती की घटना घटी थी। पुलिस ने इस डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी 7 आरोपितों को गिरफ्तार है और इसकी जानकारी कटक डीसीपी प्रकाश आर ने एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों के पास से कई तरह का सामान उपलब्ध कराया है।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक जगतपुर थाना अंतर्गत पागा बाजार के पास से पिछले 9 अगस्त को हुई डकैती घटना का जगतपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस संबंध में कटक डीसीपी प्रकाश आर शनिवार की मध्याह्न को एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी है।
इस डकैती घटना को सुलझाते हुए पुलिस एक सप्ताह के अंदर डकैती में शामिल सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पास से दो मोबाइल फोन, दो गाड़ी, एक पिस्टल, 175 ग्राम सोने की जेवर, 73 ग्राम वजन का पिघला हुआ सोने की बिस्कुट आदि बरामद किए गए हैं।
ये आरोपित किए गिरफ्तार
गिरफ्तार होने वाले आरोपितो में नयागढ़ जिला ओडगांव थाना बंधसाही गांव का संजय नायक, नयागढ़ थाना अंतर्गत बरपला गांव का दीपक नायक, कटक जिला माहांगा थाना अंतर्गत बेगुनियापड़ा गोपालपुर इलाके का रघुनाथ दास उर्फ रघु , कटक सदर थाना सास्वोल गांव का हिमांशु शेखर पात्र उर्फ सुशांत उर्फ माउसा, माहांगा थाना पल्ली साही गांव का वैदिभूषण दास उर्फ राजा, निश्चिंतकोइली थाना अंतर्गत वॉर्ड नंबर 7 कटिकटा गांव के रश्मिरंजन परिडा उर्फ राजा एवं निश्चिंतकोइली थाना इलाके का पद्मलोचन साहू हैं।आरोपितों के पास से बरामद हुआ सामान
कैसे हुई घटना?
कटक डीसीपी प्रकाश.आर गण माध्यम को दिए जानकारी के अनुसार इस डकैती घटने का मास्टरमाइंड संजय नायक एक पेशेवर अपराधी है। जेल में रहते समय रघु के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद में दूसरे साथियों के साथ मिलकर वह यह गैंग तैयार किया था और यह गैंग कटक, भुवनेश्वर, पुरी आदि इलाके में डकैती कर रहा था।
इस बीच सालेपुर में मौजूद एक इमिटेशन ज्वेलरी दुकान को जेवर दूकान के तौर पर सोचते हुए डकैती करने के लिए योजना बनाई थी, लेकिन वह योजना इमिटेशन जानने के बाद डकैती योजना पस्त हो गया था। बाद में पागा इलाके में मौजूद अमरनाथ ज्वेलरी के ऊपर उनका नजर पड़ा और उसको लूटने के लिए यह गैंग योजना बनाई थी।लूट के 2 दिन पहले ज्वेलरी दुकान और उसके मालिक बगुला साहू के ऊपर कड़ी नजर रखी गई थी। ऐसे में 9 अगस्त की रात को दुकान बंद कर बगुला अपने घर लक्ष्मी नारायणपुर को लौट रहा था। रास्ते में महाजनपुर गांव रास्ता में गैंग के तीन सदस्यों ने उन्हे घेर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।