उड़ीसा हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह 7 फरवरी को लेंगे शपथ, वकालत में है लंबा अनुभव
उड़ीसा हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर चक्रधारी शरण सिंह 7फरवरी को शपथ लेंगे। इससे पहले वह पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वकालत के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है। राज्यपाल रघुवर दास उन्होंने 7 फरवरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनके नाम की सिफारिश 2023 में की गई थी।
संवाद सहयोगी,कटक। उड़ीसा हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर चक्रधारी शरण सिंह आगामी फरवरी 7 तारीख को शपथ लेंगे। पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश को उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति केंद्र कानून मंत्रालय की ओर से दिए जाने के पश्चात उनके शपथ विधि उत्सव आगामी फरवरी 7 तारीख यानि बुधवार की पूर्वाह्न को 10:00 बजे हाई कोर्ट के पुरानी इमारत के पास मौजूद पूर्वी लॉन में किया जाएगा।
राज्यपाल दिलाएंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास उन्हें पद एवं गोपनीयता का शपथ देंगे। इस मौके पर उड़ीसा हाई कोर्ट के तमाम न्यायाधीश गण, पूर्व न्यायाधीश गण और अन्य कई गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।उनके शपथ विधि समारोह के बारे में उड़ीसा हाई कोर्ट डेप्युटी रजिस्टार एडमिनिस्ट्रेशन एंड प्रोटोकॉल की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2023, नवंबर 2 तारीख को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम जस्टिस सिंह के नाम की उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई थी उसके पश्चात केंद्र कानून मंत्रालय की ओर से हाल ही में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
विदित है कि जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह वर्ष 1963 जनवरी 20 तारीख को पैदा हुए थे। दिल्ली विश्वविद्यालय (कैंपस लॉ सेंटर) से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 1990 अक्टूबर, 30 तारीख को वह वकील के तौर पर कार्य शुरू किए थे।वर्ष 1998 में केंद्र सरकार की ओर से वह मामला संचालन करने के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग काउंसिल के तौर पर नियुक्त हुए थे। पटना के काउंसिल के तौर पर पैनल में जगह बनाकर उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में वकील के पेशे में कदम रखा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।