Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Odisha Election News: जानें ओडिशा में किस दिन होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव, यहां पढ़ें मतदान की तारीख... सभी सीटों के नाम

इस बार के 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और इसके साथ ही ओडिशा के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव पूरे देश में सात चरणों में करवाए जाएंगे तो वहीं ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चार चरणों में होंगे। यहां पढ़ें ओडिशा में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव का टाइम टेबल।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में 13, 20, 25 मई और एक जून को होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Election News: 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। लोकसभा चुनाव पूरे देश में सात चरणों में होंगे। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चार चरणों में होंगे। राज्य में 13, 20, 25 मई और एक जून को मतदान होगा।

पहला चरण 13 मई को, चार लोकसभा एवं 28 विधानसभा सीट पर होगा मतदान

राज्य की चार लोकसभा सीटों- कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर और कोरापुट लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा। इसी दिन इन लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीट नुआपड़ा, खडियाल, उमरकोट, झरीगांव, नवरंगपुर, दाबूगांव, लांजीगढ़, जूनागढ़, धर्मगढ़, भवानीपटना, नारला, छतरपुर, गोपालपुर, बरहमपुर, दिग्पहांडी, चिकिटी, मोहना, पारलाखेमुंडी, गुणुपुर, बिषमकटक, रायगढ़ा, लक्ष्मीपुर, कोटपाड, जयपुर, कोरापुट, पटांगी, मालकानगिरी और चित्रकोंडा विधानसभा सीट के लिए मतदान होंगे।

दुसरा चरण 20 मई को पांच लोकसभा एवं 35 विधानसभा सीट पर होगा मतदान

राज्य की पांच बरगढ़, सुंदरगढ़, बलांगीर, कंधमाल और आसिका लोकसभा सीटों और इसके तहत आने वाली 35 विधानसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा।इस दिन पद्मपुर, बिजेपुर, बरगढ़, अताबीरा, भटली, ब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा, तलसरा, सुंदरगढ़, बीरमित्रपुर, रघुनाथपल्ली, राउरकेला, राजगांगपुर, बणेई, बीरमहाराजपुर, सोनपुर, लोइसिंगा, पटनागढ़, बलांगीर, टिटिलागढ़, कांटाबांजी, बालीगुडा, जी उदयगिरी, फूलवाणी विधानसभा सीट के लिए भी मतदान होगा।

तीसरा चरण 25 मई को, छह लोकसभा एवं 42 विधानसभा सीट पर होगा मतदान

संबलपुर, केंदुझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर लोकसभा सीटों और इसके तहत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। इस दिन कुचिंडा, रेंगाली, संबलपुर, रेढाखोल, देवगढ़, तेलकोई, घसीपुरा, आनंदपुर, पटना, केंदुझर, चंपुआ, करंजिया, ढेंकानाल, हिंदोल, कामाख्यानगर, परजंग, पाललहड़ा, तालचेर, अनुगुल, छेंदीपड़ा, आठमल्लिक, बडम्बा, बांकी, आठगढ़, बारबाटी विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।

चौथा एवं अंतिम चरण 1 जून को, छह लोकसभा एवं 42 विधासभा सीट पर होगा मतदान

मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा सीट सहित 42 विधानसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा। इस दिन जशीपुर, सरसकना, रायरंगपुर, बंगिरिपोशी, उदला, बादासाही, बारीपदा, मोरड़ा, जलेश्वर, भोगराई, बस्ता, बालेश्वर, रेमुणा, नीलगिरी, सोरो, सिमुलिया, भंडारीपोखरी, भद्रक, बासुदेवपुर, धामनगर, चांदबाली, बिंझारपुर, बरी, बड़चना, धर्मशाला, जाजपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।

ये भी पढ़ें- 'राजनीतिक इतिहास में नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी जनता', कैबिनेट मीटिंग में CM पटनायक का भाषण

ये भी पढे़ं- जहां रखी थी EVM... वहां फोड़ा गया बम, सुंदरगढ़ जिला निर्वाचन उपमंडल अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप