Odisha News: SCB मेडिकल में पहली बार 'फाइलेरिया' का सफल ऑपरेशन, मरीज का पैर हुआ ठीक... 16 साल से पीड़ित थी मरीज
एक फाइलेरिया मरीज के पैर का एससीबी मेडिकल में पहली बार ऑपरेशन किया गया और एससीबी मेडिकल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के मुख्य डॉक्टर विभूति भूषण नायक व उनकी टिम ने सफलता पूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बता दें कि मरीज रीतारानी स्वाइं 16 सालों से फाइलेरिया की बीमारी से पीड़ित थी। उनका बायां पैर काफी फुला चुक था।
संवाद सहयोगी, कटक। First Leg Operation Of Filariasis In SCB Medical: एससीबी मेडिकल में एक फाइलेरिया मरीज के पैर का ऑपरेशन पहली बार किया गया है। एससीबी मेडिकल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के मुख्य डॉक्टर विभूति भूषण नायक एवं उनके टिम ने सफलता पूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिला बरुआं थाना अंतर्गत मोहम्मदजामापुर गांव की रीतारानी स्वाइं 16 सालों से फाइलेरिया की बीमारी से पीड़ित थी। उनका बायां पैर काफी फुला चुक था और इसके चलते वह काफी दिक्कतों का सामना कर रही थी।
मानसिक दवाब में रहती थी मरीज
यहां तक की मानसिक दबाव में रहती थी और वह अक्सर यही सोचती थी कि, सायद उनका यह बीमारी इस जिंदगी में बिल्कुल ठीक नहीं होगा।लेकिन आखिर में वह श्री रामचंद्र भंज यानी एससीबी मेडिकल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में आकर प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर के सलाह लेने के बाद इस बीमारी के बारे में कई अहम जानकारी हासिल की और उस विभाग के मुख्य प्रोफेसर डॉक्टर विभूति भूषण नायक के सलाह पर प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दाखिला ली।
ये डॉक्टर थे टीम में शामिल
एक खास तथा नई पद्धति के द्वारा इस मरीज का ऑपरेशन प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एक टीम ने डॉक्टर विभूति भूषण नायक की अगुवाई में किया गया।इस टीम में डॉक्टर आशीष पटनायक, डॉक्टर विष्णुपद नायक, डॉक्टर अशफाक अहमद, डॉक्टर दीपक कुमार साहू,डॉक्टर जीवितोष बेहेरा, डॉक्टर अविनाश साहु और पीजी छात्र डॉक्टर सूर्य कुमार मलिक,डॉक्टर मीनाक्षी, डॉक्टर विनय, डॉक्टर चंदन, डॉक्टर श्रीमंत शामिल थे। ठीक उसी प्रकार (निश्चेतक) एनेस्थीसिया विभाग के मुख्य डॉक्टर देव प्रसाद मोहंती एवं उनके टीम भी इसमें शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।