Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पश्चिम बंगाल में संपूर्ण शटडाउन के चलते कुछ ट्रेने रद, कुछ के ठहराव में बदलाव

पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक किए गए संपूर्ण शट डाउन के कारण पूर्वतट रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 30 Aug 2020 11:23 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल में संपूर्ण शटडाउन के चलते कुछ ट्रेने रद, कुछ के ठहराव में बदलाव

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक किए गए संपूर्ण शट डाउन के कारण पूर्वतट रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है। कुछ ट्रेन की सेवा को आंशिक रूप से रद करने के साथ कई ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया गया है। इसके तहत 02246 यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो स्पेशल रविवार को यशवंतपुर से ही रद रही। 02201 सियालदह-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल सियालदह के लिए 31 अगस्त को रद रहेगी। भुवनेश्वर से जाने वाली 02202 भुवनेश्वर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल एक सितंबर एवं 02074/02073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को भुवनेश्वर और हावड़ा दोनों दिशाओं से रद रहेगी। इसी तरह 02704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा स्पेशल एक्सप्रेस रविवार को सिकंदराबाद से रवाना होकर भुवनेश्वर में समाप्त होगी और यह हावड़ा तक नहीं जाएगी। 02703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा स्पेशल एक्सप्रेस 31 अगस्त को हावड़ा के बजाय भुवनेश्वर से शुरू होगी और उसी दिन हावड़ा से भुवनेश्वर के लिए रद कर दी गई है। इसके अलावा 02801 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भुवनेश्वर से और 02802 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नई दिल्ली से 30 अगस्त को रवाना होगी और दोनों दिशाओं से पुरुलिया और हिजली में नहीं रुकेगी। 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 31 अगस्त को भुवनेश्वर से और 30 अगस्त को नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से रवाना होकर दोनों दिशाओं से हिजली स्टेशन पर नहीं रुकेगी। पूर्वतट रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को इसी हिसाब से अपनी यात्रा का शुभारंभ करने की सलाह दी गई है।