ओडिशा की राजधानी में सामने आया लव जिहाद का मामला: इंटरनेट मीडिया पर हिंदू बताकर मुस्लिम युवक ने किया प्रेम, पता चलने पर बदल गया प्रेमी का प्रेम एवं चरित्र
भुवनेश्वर में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां ऑनलाइन गेम के माध्यम से मिले युवक ने खुद को हिंदू बनाकर पहले तो युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर बाद में उस पर धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दवाब बनाने लगा। यही नहीं युवक ने उसके वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी क गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पहले दोस्ती, प्यार और फिर दो साल के रिलेशनशिप के बाद युवक ने युवकी को धोखा दे दिया। पीड़ित लड़की द्वारा लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला
लड़की का कहना है कि उसके प्रेमी ने खुद को हिंदू बताकर उससे साथ दोस्ती की, लेकिन बाद में बता चला कि वह मुस्लिम है। इसके बाद प्रेमी का चरित्र एवं प्रेम दोनों बदल गया। प्रेमी ने ब्लैकमेल करने के साथ-साथ धर्म बदलने का भी दबाव डालने लगा। जब बात न मानने से इनकार किया तो वह ब्लैकमेल करने लगा। इस मामले में युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी मे मेडिकल जांच करवाई है।
भुवनेश्वर डीसीपी ने दी जानकारी
भुवनेश्वर डीसीपी पिनाक मिश्रा ने इस संदर्भ में एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए जानकारी दी है कि आरोपित का घर बिहार के चंपारण में है। वह कश्मीर में एक इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता था। ऑनलाइन गेम के जरिए पीडि़ता के साथ उसकी दोस्ती हुई।आरोपित के संदर्भ में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने उसके दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को जब्त कर लिया है। मोबाइल को फाॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। यहां से ठोस प्रमाण मिलने की उम्मीद है।
डीसीपी ने कहा कि आरोपित समीर मनसूर ने अपने परिचय को गोपनीय रखते हुए पीड़ित के साथ संपर्क को आगे बढ़ाया। समीर मार्च 2024 में ओडिशा आया था और पुरी में युवती के साथ होटल में रूका था। वहां पर समीर का असली नाम समीर मनसूर होने की जानकारी पीड़िता को मिली।
इसके बाद पीड़िता होटल से जाने का प्रयास किया, लेकिन समीर ने बलपूर्वक एवं धमकी देकर उसे धर्म परिवर्तन कर शादी करने को मजबूर किया। वही जबरन शारीरिक संपर्क बनाने का भी आरोप हुआ है। युवती किसी तरह से होटल से निकल कर अपने घर आ गई। डीसीपी ने कहा है कि पीड़िता का डॉक्टरी मुआयना किया गया है।
वहीं बदला लेने के लिए समीर ने युवती के साथ जो आंतरिक संपर्क बनाया था, उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की धमकी देने के साथ वीडियो को उसके पिता के पास भेज दिया। उसने कहा कि 5 लाख रुपये नहीं देने पर इसे पोर्न साइड में अपलोड कर दूंगा। लोक लज्जा के डर से समीर की सभी बात पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने मान ली।डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि इस संदर्भ में पीड़िता ने भुवनेश्वर महिला थाना में लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया। पीड़िता शादी के लिए राजी हुई और समीर को ओडिशा बुलाया। समीर शुक्रवार को ओडिशा पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
डीसीपी ने कहा है कि समीर का पुराना रिकॉर्ड क्या है, इससे पहले क्या उसने और लड़कियों के साथ संपर्क बनाया था या नहीं, जानने के लिए पुलिस जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पीड़ित लड़की किस-किस होटल में रखा था, उन सभी होटलों को जाकर पुलिस पूछताछ करेगी। इसके अलावा यदि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर होटल में समीर रहने की अनुमति देने वाले होटलों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ये भी पढ़ें-
Patna News: तबादले के बाद भी नहीं बदलेगा IO का लैपटॉप और स्मार्टफोन
गिट्टी कारोबारियों के लिए आ गया नीतीश सरकार का नया फरमान, अब इस बात का देना होगा हिसाब; पढ़ लें ताजा निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।