ओडिशा में भीषण अग्निकांड: धू-धू कर जलने लगा साड़ी का शोरूम, लाखों की संपत्ति जलकर खाक, चारों ओर मची अफरा-तफरी
ओडिशा के कटक में एक भीषण अग्निकांड हो गया है। यहां के चौधरी बाजार में मौजूद सालासर साड़ी शोरूम में भीषण आग लग गई है। दुकान में रखे परिधानों मैंनेक्वीन और शोरूम में इस्तेमाल होने वाली प्लाई बोर्ड की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया है। दमकल की तीन गाड़ियां और 25-30 दमलक कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू आया।
By Sheshnath RaiEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 29 Sep 2023 04:59 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कटक। कटक के चौधरी बाजार में मौजूद एक साड़ी के शोरूम में शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीन मंजिला वाले इस शोरूम में रखी लाखों रुपये की साड़ी एवं अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल
हालांकि, आग लगने की इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करते हुए तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।
इस शोरूम में आग कैसे लगी है, फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। बिजली शॉर्ट सर्किट के चलते यह आगजनी की घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
धू-धू कर जलने लगा पूरा शोरूम
मिली जानकारी के अनुसार, कटक चौधरी बाजार गौरीशंकर पार्क के पास मौजूद सालासर साड़ी के शोरूम के अंदर शुक्रवार सुबह-सुबह धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते शोरूम के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं और शोरूम धू-धू होकर जलने लगा। इसके बारे में खबर पाकर दुकान के मालिक मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसके बारे में खबर दी।
शोरूम में लगी आग ने लिया भयानक रूप
चार से पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 25 से 30 कर्मचारी एवं अधिकारी घटनास्थल पर आग बुझाने के कार्य में डटे रहे। यहां तक कि एक हाइड्रोलिक गाड़ी को भी आग बुझाने के कार्य में तैनात किया गया।साड़ी का यह शोरूम तीन मंजिला होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को काफी समय लगा। तीनों मंजिलों में रखी जाने वाली साड़ी और वहां पर मौजूद मैंनेक्वीन और शोरूम में इस्तेमाल होने वाली प्लाई बोर्ड की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Odisha: क्या ओडिशा में चक्रवाती तूफान देने जा रहा है दस्तक? खतरे को भांपते हुए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टVIDEO | Fire breaks out at a garment showroom at Choudhury Bazar in Cuttack, Odisha; fire fighting operation underway. More details are awaited. pic.twitter.com/2awte9EgFS
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023