Move to Jagran APP

ओडिशा में गर्मी को लेकर जारी अलर्ट, दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह; स्‍कूलों में ओआरएस रखने का निर्देश

Odisha Weather News ओडिशा में भीषण ग्रीष्म प्रवाह को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है। अप्रैल में ही कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दिन के समय भीषण गर्मी झेलने के बाद रात में भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। रात में तापमान सामान्य से 6 डिसे अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 02 Apr 2024 12:05 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में भीषण ग्रीष्म प्रवाह को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में ग्रीष्म प्रवाह का दौर शुरू हो गया है। अप्रैल महीने के प्रारंभ में ही सूर्यदेव के प्रकोप ने इस वर्ष पड़ने वाली गर्मी की झलक पेश कर दी है।अधिकांश शहरों में तापमान 40 डिसे को पार या फिर उसके आस-पास पहुंच गया है।

राज्‍यवासियों को सावधानी बरतने की दी गई सलाह

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा है कि यह स्थिति आगामी 6 अप्रैल तक जारी रहेगी और दिन के समय असहनीय गर्मी पड़ने के साथ ही रात का तापमान भी सामान्य से 6 डिसे अधिक रहेगा। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने एवं पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, जरूरत ना हो तो दोपहर के समय घर बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है।

दिन के साथ रात में भी सताएगी गर्मी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 6 अप्रैल तक तटीय ओडिशा के साथ अंदरूनी ओडिशा में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिसे अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि वर्तमान समय में राज्य में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

इसका प्रभाव केवल दिन में ही नहीं रात में देखने को मिलेगा।आज से रात में तापमान सामान्य से 6 डिसे तक अधिक रहेगा।परिणाम स्वरूप धूप एवं उमश भरी गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इसके लिए बौद्ध, सोनपुर, बलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल एवं मालकानगिरी जिले में पीली चेतावनी जारी की गई है।

इस दिन गर्मी को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा है कि 4 से 6 अप्रैल तक राज्य में भीषण ग्रीष्म प्रवाह जारी रहेगा। ऐसे में भद्रक, जाजपुर, कटक, नयागड़, बौद्ध, सोनपुर एवं कंधमाल जिले में पीली चेतावनी जारी की गई है।

5 अप्रैल को सर्वाधिक ग्रीष्म प्रवाह को लेकर सतर्कता जारी की गई है। भद्रक, जाजपुर, कटक, खुर्दा, नयागड़, बौद्ध, कंधमाल, सोनपुर जिले में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

स्‍कूलों में ओआरएस रखने का निर्देश

भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को एक बेलहियां कर दिया गया है। सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक स्कूलों को चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

गर्मी एवं धूप को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र में शुद्ध पेयजल के साथ पर्याप्त मात्रा में ओआरएस रखने के लिए निर्देश जारी किया गया है। इस समय के दौरान जिले में मौसम की स्थिति को देखते हुए विद्यालय खोलना या बंद रखना है उसका निर्णय जिलाधीश ले सकेंगे।

राज्य सरकार ने जारी किया है दिशा निर्देश

राज्य में लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए राज्य सराकर ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किया है। सरकार ने विभिन्न विभागों को समन्वय बनाकर काम करने एवं प्रचंड ग्रीष्म प्रवाह का प्रतिकार एवं मुकाबला करने को निर्देश दिया है। विशेष चिकित्सा आयुक्त की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाने को निर्देश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Odisha Politics: ओडिशा में कांग्रेस के इस नेता ने दिया इस्‍तीफा, इस वजह से पार्टी का जताया आभार

ओडिशा में कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, दो बार के विधायक ने थामा BJD का हाथ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।