Odisha: PM मोदी बनाम CM पटनायक, कौन बनेगा ओडिशा का फायरब्रांड, लोकसभा चुनाव के लिए BJP-BJD की रणनीति तैयार
Modi Vs Naveen Patnaik एक तरफ नवीन पटनायक सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजद अपनी उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम कर रही है। वहीं भाजपा भी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जश्न मना रही है। दोनों ने लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रेटजी बना ली है।
By Roma RaginiEdited By: Roma RaginiUpdated: Sat, 27 May 2023 01:37 PM (IST)
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल और भाजपा के बीच अब जश्न मनाने को लेकर द्वंद शुरू हो गया है। एक तरफ नवीन पटनायक सरकार के चार साल पूरे होने पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं, नौ साल पूरे होने पर भाजपा के भी कार्यक्रम हैं।
बीजू जनता दल (बीजेडी) और इसकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सत्ता में वर्षों का जश्न मनाने को लेकर रस्साकशी शुरू हो चुकी है। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए भाजपा राज्य में एक महीने की जनसंपर्क यात्रा शुरू करेगी।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान भाजपा एक करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचेगी और उन्हें मुफ्त राशन, आवास योजना, उज्ज्वला योजना और पीएम किसान योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराएगी।
धर्मंद्र प्रधान ने सीएम पर लगाया गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा सरकार पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने अनुगुल जिले के आठमल्लिक में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सीधे राज्य को राशि प्रदान कर रहे हैं लेकिन नवीन बाबू, पैसे निकालने की योजना बना रहे हैं।
इधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में नवीन पटनायक के पांचवें कार्यकाल के चौथा साल पूरा होने पर सरकार अपनी सफलता जनता के सामने रख रही है। इसके लिए विभागवार प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही हैं।
बीजद ने अपने सफल कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए घर-घर अभियान चलाने की भी योजना बनाई है। इसको लेकर राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक ने कहा कि सीएम के पांचवें कार्यकाल के चौथे साल का हमारा उत्सव हमारे सफल और जन-समर्थक कार्यक्रमों और योजनाओं पर आधारित होगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा सरकार ने अपने वादों को कैसे निभाया है। उन्हें लगा कि 'अच्छे दिन' आएंगे। अब उन्हें सच्चाई का एहसास हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।