Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ration Card: 2 लाख से अधिक लोगों का कट जाएगा राशन कार्ड से नाम, इसलिए सरकार करने जा रही कार्रवाई

ओडिशा के एक जिले में दो लाख से अधिक लोगों का राशन कार्ड से नाम कट जाएगा। नई सरकार के आने के बाद ई-आधार केवाईसी के माध्यम से फर्जी कार्ड पर राशन सामग्री की हेराफेरी पर रोक लगाई जा रही है। जिले में 65 प्रतिशत का ई-केवाईसी व आधार लिंक हो चुका है जिससे अयोग्य लोगों के कार्ड कटेंगे और योग्य लोगों को नए कार्ड मिलेंगे।

By Mahendra Mahato Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 03 Oct 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, राउरकेला। आपूर्ति विभाग एवं राशन दुकानदारों की मिलीभगत में लंबे समय से फर्जी कार्ड पर राशन सामग्री की हेराफेरी की जा रही थी। नई सरकार के आने के बाद सभी कार्ड का ई-आधार केएवाइसी का काम शुरु कराया गया है।

21 अगस्त से यह काम चल रहा है एवं जिले में 65 प्रतिशत का ई-केवाईसी व आधार लिंक हो चुका है। जिले में 4,25,909 लोगों को राशन कार्ड मिला था जिसमें 14, 86, 300 लोगों के नाम पर राशन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।

जिन लोगों के नाम पर कार, ट्रैक्टर, पक्का मकान, आयकर दाता हैं वे आधार लिंक होते ही अयोग्य हो जायेंगे। अब तक साठ हजार कार्ड कट चुके हैं एवं काम पूरा होने तक दो लाख से अधिक कार्ड के कटने की संभावना है। अयोग्य लोगों के कार्ड कटने के बाद योग्य लोगों को नए कार्ड मिल सकेंगे।

राज्य के अन्य क्षेत्रों के साथ सुंदरगढ़ जिले में भी राशन कार्ड धारक एवं परिवार के लोगों का ई-केवाइसी कराया रहा है। राशन दुकानाें जाकर पोस मशीन से आधार कार्ड को लिंक कराया जा रहा है।

आधार कार्ड से लिंक होने पर फटाफट मिल जाएगी आय की जानकारी

आधार कार्ड से लिंक होने पर अधिक आय, आयकर दाता, मोटर वाहन रखने वाले कार्डधारकों की पहचान हो जायेगी एवं उनका कार्ड स्वत: कट जायेगा। विभाग की ओर से अयोग्य लोगाें के द्वारा राशन सामग्री लेने पर कार्रवाई के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

जिले के बालीशंकरा ब्लाक में 74,897 में से 50,489 का आधार लिंक हो चुका है जबकि 24 421 का बाकी है। बड़गांव में 61,747 में 41,392 का लिंक हुआ है। बीरमित्रपुर नगरपालिका क्षेत्र में 21,747 में से 15,618 का लिंक किया गया है। बिसरा ब्लाक में 58,838 में से 40,744 का केवाइसी पूरा किया गया।

गुरुंडिया ब्लाक में 61,229 में से 40, 764 का केवाइसी हुआ। हेमगिर ब्लाक में 65,006 में से 30,519 का केवाईसी हुआ है। कुआरमुंडा ब्लाक में 92,493 में से 60,494 का केवाइसी पूरा किया गया। कुतरा ब्लाक में 69,139 में से 44,182, लठीकटा में 95, 369 में से 59,867 का केवाईसी हुआ है।

लेफ्रीपाड़ा ब्लाक में 66,620 कार्ड हैं जिनमें से 31,103 का केवाइसी अपडेट हुआ है। नुआगांव ब्लाक में 92,121 कार्डधारक हैं जिनमें से 59,823 का केवाइसी हुआ।

राजगांगपुर में 91,492 में से 55,823, राजगांगपुर नगरपालिका के 31, 322 में से 19,518, राउरकेला नगरपालिका के 2,35, 443 में से 1,65, 280 का ईकेवाइसी हो चुका है।

सबडेगा ब्लाक में 54,481 में से 37,576, सुंदरगढ़ के 55,358 में से 37,199, सुंदरगढ़ नगरपालिका के 17,526, में से 12,963, राजगांगपुर नगरपालिका के 52, 840 में 18,403 लाभुकों का आधार लिंक हो पाया है।

यह भी पढ़ें-

Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! इस तारीख तक करा लें E-KYC, सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

राशन कार्ड ई-केवाईसी में प्रतापगढ़ जिला अव्वल, अब देश के किसी भी कोने से कराएं e-KYC

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें