28 साल से पुलिस को चकमा दे रहे हत्यारोपी को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा, सास की हत्या के बाद से था फरार
ओडिशा के ब्रह्मपुर पुलिस की सहायता से चेन्नई पुलिस ने 28 साल से चकमा दे रहे एक आरोपी को धर दबोचा है। हरिहर ने 9 अगस्त 1995 के दिन अपनी सास रमा पत्नी इंदिरा और साले कार्तिक पर चाकू से जानलेवा मामला कर दिया था जिसमें सास रमा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।
संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा के ब्रह्मपुर पुलिस की सहायता से चेन्नई पुलिस ने दीर्घ 28 वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर छिपते फिर रहे एक हत्यारोपी हरिहर पट्टजोशी को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया। हरिहर के खिलाफ अपनी सास की हत्या और पत्नी समेत साले पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
हत्या के बाद हरिहर फरार हो गया था
इस बारे में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर पुलिस अधीक्षक विवेक सरवनन ने बताया है कि ब्रह्मपुर का हरिहर पट्टजोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई की इंदिरा से विवाह किया था और चेन्नई के नंगनल्लूर इलाके में अपनी पत्नी इंदिरा, सास रमा और साले कार्तिक के साथ रहता था।
किसी घरेलू कलह की वजह से हरिहर ने 9 अगस्त, 1995 के दिन अपनी सास रमा, पत्नी इंदिरा और साले कार्तिक पर चाकू से जानलेवा मामला कर दिया था, जिसमें सास रमा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद हरिहर फरार हो गया था। चेन्नई की एस:8 अदंबक्कम पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की थी।
1995 को दिया था हत्या को अंजाम
आरोपी हरिहर चेन्नई में एक विज्ञापन कंपनी के प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और उसकी पत्नी इंदिरा चेन्नई में एक अन्य कंपनी में टेलीमार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रुप में काम करती थी।
काम से संबंधित असाइनमेंट के कारण उनकी मुलाकात हुई और प्यार हो गया और 14 जुलाई, 1994 में उन्होंने शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद घरेलू हिंसा के कारण दोनों अलग हो गए थे।
तब इंदिरा ने स्थानीय अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की। इससे आरोपी हरिहर पट्टजोशी क्रोधित था और हत्या वाले दिन यानि 9 अगस्त, 1995 के दिन उसने अपनी पत्नी, सास और साले पर हमला कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।