Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बालेश्वर और खड़गपुर के बीच कल से सभी लोकल और पैसेंजर रेल गाड़ियों का आवागमन हुआ सामान्य, इस वजह से सेवा हुई थी ठप्‍प

बालेश्वर और खड़गपुर के बीच कल से सभी लोकल और पैसेंजर रेल गाड़ियों का आवागमन सामान्‍य हो जाएगा। रेलवे के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा है कि पटरी की मरम्‍मत कर ली गई है जहां मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी खिसक गई थी। करीब रेल गाड़ियां कल से अपने निर्धारित समय से आना-जाना शुरू कर देंगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 12 Oct 2023 04:41 PM (IST)
Hero Image
बालेश्वर और खड़गपुर के बीच कल से सभी लोकल और पैसेंजर रेल गाड़ियों का आवागमन हुआ सामान्य।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर जिला के अंतर्गत हल्दीपाड़ा नामक स्थान पर विगत कई दिन पहले रेलवे पटरी के नीचे से मिट्टी का कटाव हो जाने के कारण यानी की मिट्टी खिसक जाने के कारण दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियाें के आवागमन को ठप्‍प कर दिया गया था।

बारिश के कारण मिट्टी खिसक गई थी

कई रेल गाड़ियों को पैसेंजर गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा था, जैसे कि धौली एक्सप्रेस को बालेश्वर से खड़गपुर के बीच प्राय सभी रेलवे स्टेशनों पर रोका जाता था।

जिससे कि यात्रियों को परेशानी ना हो क्योंकि एक दर्जन से ज्यादा पैसेंजर और लोकल ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था, लेकिन आगामी कल यानी कि 12 अक्टूबर से जिन रेलगाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया था।

वह फिर से सामान्य हो जाएंगे, फिर से चलने लगेंगे क्योंकि हल्दीपाड़ा के पास जिस जगह से रेलवे ट्रैक के नीचे मूसलधार वर्षा के कारण मिट्टी खिसक गई थी, उसे दुरुस्त कर लिया गया है, पूरी तरह से बना लिया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली चलो! ओडिशा से 22 विधायकों की टीम राजधानी करेंगे कूच, प्रधानमंत्री से कहेंगे- यहां भी भेजिए ED, CBI

जो रेलगाड़िया आगामी कल से चलना शुरू करेंगे उनके नंबर और नाम इस प्रकार है-

  • 08032 (भद्रक बालासोर स्पेशल)
  • 18037 (खरगपुर जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस)
  • 18038 (जाजपुर क्योंझर रोड खरगपुर एक्सप्रेस)
  • 18021 (खरगपुर खुर्दा रोड एक्सप्रेस)
  • 18022 (खुर्दा रोड खरगपुर एक्सप्रेस)
  • 08017(खरगपुर बालासोर स्पेशल)
  • 08018 (बालासोर खरगपुर स्पेशल)
  • 18043 (हावड़ा भद्रक एक्सप्रेस)
  • 18044 (भद्रक हावड़ा एक्सप्रेस)
  • 08416 (पूरी जलेश्वर स्पेशल)
  • 08415 (जलेश्वर पूरी स्पेशल)
  • 08411(बालासोर भूभनेश्वर स्पेशल)
  • 08412 (भूवनेश्वर बालासोर स्पेशल)
  • 08080 (बारीपाड़ा बालासोर स्पेशल)
  • 08081 (बालासोर बारीपाडा स्पेशल)

कल से निर्धारित समय पर चलेगी गाड़ियां

यह 16 के करीब रेल गाड़ियां कल से अपने निर्धारित समय से आना-जाना शुरू कर देंगी। बालेश्वर जिला के अंतर्गत हल्दीपाड़ा नामक स्थान खड़गपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन आता है।

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने जागरण को बताया कि विगत कई दिन पहले ही उक्त रेल पटरी की मरम्मत कर लिया गया था, लेकिन लोकल गाड़ियों या पैसेंजर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया था, जो कि अब कल से चालू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण इन छह राशियों के लिए होगा बेहद अशुुभ, देर रात जगन्‍नाथ मंदिर में होगी विशेष नीति

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर