ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री दास के निधन से CM पटनायक दुखी, बोले- हैरान हूं, परेशान हूं, स्वजन को दी सांत्वना
स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि दास का निधन सरकार और पार्टी दोनों के लिये अपूरणीय छति है। सीएम ने कहा कि उन्होंने बीजद को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दास एक जमीनी स्तर के नेता थे।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 29 Jan 2023 11:02 PM (IST)
भुवनेश्वर, ऑनलाइन डेस्क। Naba Das Death: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री नव किशोर दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने अपने बयान में कहा कि नव किशोर दास के निधन से मैं बेहद दुखी हूं। डॉक्टरों की टीम ने दास को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया नहीं जा सका। दास के निधन से पार्टी और सरकार दोनों को अपूरणीय छति हुई है। उन्होंने कहा कि नव दास ने लोगों की बेहतरी के लिये स्वास्थ्य विभाग में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्यान्वयन किया।
नव दास के परिजनों को ढांढस बंधाते मुख्यमंत्री पटनायक
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नेता के रूप में उन्होंने बीजू जनता दल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दास एक जमीनी स्तर के नेता थे। दास का सभी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता सम्मान करते थे। उनका निधन ओडिशा के लिये एक बड़ी क्षति है।
नव दास के बेटे के साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायकदास के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढाढंस बंधाया। दास के निधन की सूचना मिलते ही न के सिर्फ बीजद नेता बल्कि विपक्ष के नेता और शुभचिंतक भी अस्पताल पहुंचे और इस कठिन घड़ी में दास के परिवार को हिम्मत दी।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री की पार्थिव देह उनके सरकारी आवास पर लाई जाएगी। सोमवार को दास की पार्थिव देह को भुवनेश्वर के बीजद कार्यालय एवं विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा।यह भी पढ़ें: Naba Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास का निधन, ASI ने मारी थी सीने में गोलियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।