Move to Jagran APP

नवीन पटनायक कर रहे हैं जापान में निवेशकों से मुलाकात, सीएम के इस कदम से राज्‍य में होगी नौकरियों की बौछार

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। इस दौरान वह निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं उन्‍हें ओडिशा में व्‍यापार के अवसरों के बारे में बता रहे हैं। उनके इस कदम से आने वाले समय में ओडिशा के युवाओं के लिए हजारों नौकरियां पैदा होंगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 05 Apr 2023 03:02 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक जापान में निवेशकों के साथ
जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी जापान यात्रा के पहले दिन बुधवार को टोक्यो में निप्पॉन स्टील कॉरपोरेशन के अध्यक्ष इजी हाशिमोटो से मुलाकात की और आर्सेलर मित्तल के साथ उनके राज्य में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक बनाने की योजना पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि यह संयंत्र 30 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) विशेष इस्पात का उत्पादन करेगा। पटनायक ने प्रस्तावित मेगा प्लांट को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है, जो केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक, जाजपुर और केंदुझर जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा और ओडिशा के युवाओं के लिए हजारों नौकरियां पैदा करेगा।

आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया लिमिटेड ने 1.02 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक एकीकृत स्टील मिल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

इस साल जनवरी में ओडिशा सरकार ने ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में सात मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए एएमएनएस के एक और प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह संयंत्र 38,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।

जापान और ओडिशा के बीच रिश्‍ता हुआ मजबूत

इससे पहले दिन में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और दूतावास के अधिकारियों ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ टोक्यो पहुंचने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा जापान और ओडिशा के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी और दोनों पक्षों को आपसी हित के रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।

जापान की मेहमाननवाजी के मुरीद हुए पटनायक

उन्होंने जापान सरकार और यहां के लोगों की मेहमाननवाजी की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने में योगदान देगी। 5 अप्रैल को ओडिशा सरकार ओकुरा टोक्यो में ओडिशा बिजनेस मीट 2023 की मेजबानी की है, जिसमें जापान और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के 200 से अधिक उद्योगपतियों, व्यापारियों और निवेशकों ने भाग लिया है।

ओडिशा में व्‍यापार के अवसरों पर मुख्‍यमंत्री करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री इस दौरान निवेशकों को संबोधित करेंगे और उन्‍हें ओडिशा में विशाल मौजूदा और उभरते व्यापार अवसरों के बारे में बताएंगे। शाम को पटनायक जापान में उड़िया प्रवासी के साथ एक इंटरैक्टिव बैठक करेंगे।अधिकारियों ने कहा कि 6 अप्रैल को राज्य का प्रतिनिधिमंडल किमित्सु स्टील वर्क्स और निप्पॉन स्टील कॉरपोरेशन के अनुसंधान एवं विकास केंद्र का दौरा करेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।