Odisha: बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना के 28 शवों का नहीं मिला कोई दावेदार, कोर्ट के आदेश पर BMC करेगा अंतिम संस्कार
Odisha News ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई बाहानगा ट्रेन दुर्घटना के 28 अज्ञात शवों का अब विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा। रविवार को भुवनेश्वर महानगर निगम ने इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। इसी साल दो जून को बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से ही यह शव अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर में रखे हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 08 Oct 2023 10:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई बाहानगा ट्रेन दुर्घटना के 28 अज्ञात शवों का अब विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा। रविवार को भुवनेश्वर महानगर निगम (BMC) ने इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है।
इसी साल दो जून को बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से ही यह शव अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स), भुवनेश्वर में रखे हुए हैं।एम्स के अधिकारियों के अनुसार रखे गए कुल 81 शवों के 110 दावेदार थे। डीएनए नमूनों के आवश्यक मिलान के बाद 53 शव उनके स्वजन को सौंप दिए गए। शेष 28 शवों का कोई दावेदार सामने नहीं आया।
बीएमसी ने शुरू अंतिम संस्कार की प्रक्रिया
इन शवों के अंतिम संस्कार के लिए 25 अगस्त को ही सीबीआई की ओर से खुर्दा के जिलाधीश को पत्र लिखा गया था। इसके बाद सात अक्टूबर को जिलाधीश की ओर से पत्र प्राप्त होने के बाद लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए बीएमसी ने प्रक्रिया शुरू की।
नियमों का पालन कर एम्स निदेशक बीएमसी को सौंपेगे शव
नगर निगम मानक प्रक्रिया के तहत बीएमसी ने एम्स से श्मशान घाट तक शवों के सुचारू परिवहन के लिए दो से तीन शव वाहन प्रदान करने का फैसला किया है।इसके तहत एम्स के निदेशक शवों के अंतिम संस्कार के लिए राज्य, केंद्र और एनएचआरसी के मौजूदा नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शवों को बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।