Move to Jagran APP

Odisha News: बालेश्वर में दो समुदायों के बीच तनाव, 34 लोग गिरफ्तार; कभी भी बंद हो सकता है इंटरनेट; SP ने दी जानकारी

बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरे शहर में 30 प्लाटून पुलिस बल को तैनात किया गया है तथा इसके साथ-साथ कई पुलिस के आला अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन इलाकों में गड़बड़ी की आशंका की जा रही है वहां पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 18 Jun 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
बालेश्वर में दो समुदायों के बीच तनाव, 34 लोग गिरफ्तार; कभी भी बंद हो सकता है इंटरनेट
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। Odisha Baleshwar Communal Clash बालेश्वर शहर में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा को देखते हुए शहर के सभी प्रवेश रास्तों को पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया है। इसी के साथ, पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरे शहर में 30 प्लाटून पुलिस बल को तैनात किया गया है तथा इसके साथ-साथ कई पुलिस के आला अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर जोरदार पुलिस पेट्रोलिंग शुरू कर दिया गया है और जिन-जिन इलाकों में गड़बड़ी की आशंका की जा रही है वहां पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हिंसा भड़कने के बाद से कुल 34 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सागरिका ने बालेश्वर के आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वह शांति कायम रखें और कानून को अपने हाथ में ना लें।

एसपी ने कहा कि जल्द ही बालेश्वर में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दिया जाएगा।

बता दें कि बालेश्वर के जिलाधीश ने ओडिशा के मुख्य शासन सचिव से शहर में इंटरनेट सुविधा को बंद करने की गुहार लगाई है।

कर्फ्यू लगने के बाद से ही पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बालेश्वर रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक कोई नजर नहीं आ रहा। सिर्फ पुलिस अधिकारी गश्त लगाते दिख रहे हैं। बाजार में भी पूरी तरह से 'लॉकडाउन' जैसी स्थिति दिख रही है।

गौरतलब है कि बालेश्वर शहर के सुनहट नामक स्थान पर 17 जून की रात को दो समुदायों के बीच अचानक हिंसा भड़क गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के पूजा स्थल में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस को दंगाइयों पर आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। बता दें कि हिंसा भड़कने के बाद एसपी और जिला अधिकारी ने हाई लेवल मीटिंग भी की। स्थिति अभी जिला प्रशासन के काबू में है।

ये भी पढ़ें- Odisha News: बालेश्वर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प, प्रशासन ने लगाया अनिश्चितकालीन कर्फ्यू; फोर्स की होगी तैनाती

ये भी पढ़ें- Odisha Assembly: ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, शपथ लेंगे सभी निर्वाचित MLA; 20 जून को स्पीकर का चुनाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।