Odisha Budget 2024-25: ओडिशा में इस दिन पेश होगा बजट, 23 जुलाई को विधानसभा में होगी बड़ी घोषणा
22 जुलाई से ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा और 25 जुलाई को मोहन सरकार राज्य का साल 2024-25 का बजट पेश करेगी। इस सत्र में 27 दिनों कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। बता दें की मोहन सरकार का यह पहला बजट है। ऐसे में सबकी निगाहें इसी पर टिकी होंगी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Budget 2024-25 ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र (Odisha Assembly Budget Session) 22 जुलाई से शुरू होगा। सत्र 13 सितंबर तक दो चरणों में चलेगा।
सत्र में कुल 27 कार्य दिवस है। 25 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। मोहन माझी सरकार का यह पहला विधानसभा सत्र है।विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कार्यक्रम के अनुसार सत्र की शुरूआत 22 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। इसके बाद 23 जुलाई को विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दो दिवसीय चर्चा होगी।
25 जुलाई को पेश होगा बजट
विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव 24 जुलाई को समाप्त होगा। वित्त मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 25 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने वाले हैं। 29 से 31 जुलाई तक बजट पर सामान्य चर्चा होगी।विधानसभा सत्र 1 से 19 अगस्त तक बंद रहेगा।दूसरे चरण में विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा और विभागीय बजटीय अनुदान पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए खर्च मंजूरी बिल 10 सितंबर को पेश किया जाएगा। 12 और 13 सितंबर निजी सदस्य बिल के लिए समय निर्धारित किया गया है। यह सत्र कुल 27 दिनों के लिए आयोजित किया जाना है।
यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में भाजपा की पहली सरकार का यह पहला बजट सत्र है। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि भाजपा सरकार अपने पहले बजट में किन मुद्दों को अपनी बजट में तरजीह दी जा रही है।ये भी पढे़ं-Odisha News: 4 दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, कल जगन्नाथ रथ यात्रा में होंगी विशेष मेहमान
Surendra Nath Naik: ओडिशा के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र नाथ नायक का निधन, कई पार्टियों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।