Move to Jagran APP

एशियन गेम्‍स में 13 उड़िया खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम, सीएम पटनायक ने हर एक को 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान

चीन के हांगझू में 23 सितंबर से एशियन गेम्‍स आयोजित हो रहा है। इसमें ओडिशा से 13 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें से हर एक को मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ताकि इन्‍हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्‍साहन भी मिले और इनकी तैयारी में कोई कमी न आए इन्‍हें हर संभव मदद मिले।

By Sheshnath RaiEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Sep 2023 04:31 PM (IST)
Hero Image
एशियन गेम्‍स में भाग ले रहे प्रत्‍येक उड़िया खिलाड़ी को सीएम पटनायक का सहयोग।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के एथलीटों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। एशियन गेम्‍स में भाग लेने वाले प्रत्येक उड़िया एथलीट को उनके प्रशिक्षण और तैयारी के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे।

ओडिशा से भाग ले रहे एथलीटों में ये हैं शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एशियन खेल को पूरे महाद्वीप के एथलीटों को एक साथ लाने के लिए जाना जाता है। यह एथलीटों को अपना समर्पण और प्रतिभा दिखाने के लिए एक सुनहरा मंच प्रदान करता है। चीन में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले आगामी हांगझोउ 2023 एशियाई खेलों के लिए ओडिशा के 13 एथलीटों ने क्वाॅलीफाई किया है, जिसमें भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना भी शामिल हैं।

उनके अलावा, अंशिका भारती, रितु कौड़ी और सोनाली स्वैन (रोइंग), अनुपमा स्वैन (जू-जित्सु), नेहा देवी लीचोंडम (कयाकिंग और कैनोइंग), प्यारी ज़ाक्सा (फुटबॉल), दीप ग्रेस एक्का और अमित रोहिदास (हॉकी) और रग्बी में डुमुनी मार्ंडी, तारुलता नाइक, मामा नाइक और हुपी माझी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Odisha में मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ, पहले दिन 12,039 बच्चों और 2,342 गर्भवती महिलाओं को लगा टीका

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन खिलाड़ियों को अपनी शुभकाना देते हुए उम्मीद जताई कि खिलाड़ी खेल में अपनी प्रतिभा का बेहतर ढंग से प्रदर्शन करेंगे। सीएम के इस प्रोत्साहन से एथलीटों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने और प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  विधायक सौम्य रंजन पर CM की कार्रवाई पर विपक्ष का निशाना, सामल ने कहा: 'पार्टी में घुटन महसूस कर रहे BJD नेता'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।