नवीन के कैबिनेट में 3 नए मंत्री: विक्रम, सुदाम और शारदा ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ, 12 मई को दिया था इस्तीफा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल हुए। ये तीन विक्रम केशरी अरुख सुदाम मरांडी और शारदा प्रसाद नायक हैं। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने इन तीनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 22 May 2023 11:47 AM (IST)
जासं, भुवनेश्वर। राज्य के तीन नए मंत्रियों ने आज शपथ ली। लोक सेवा भवन के सभाकक्ष में राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने विक्रम केशरी अरुख, सुदाम मरांडी और शारदा प्रसाद नायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तीन मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
12 तारीख को नेताओं ने दिया था इस्तीफा
इस दौरान लोक सेवा भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे। हालांकि, 12 तारीख को विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी अरुख, दो मंत्रियों समीर दास और श्रीकांत साहू के इस्तीफे के बाद नए मंत्री कौन होंगे इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे और कल ही यह साफ हो गया था कि ये तीनों वरिष्ठ विधायक मंत्री होंगे।
साल 2023 के आम चुनाव के लिए पार्टी की अभी से तैयारी
गंजाम जिले के भंजनगर से लगातार छह बार जीतने वाले विक्रम केशरी अरुख 2009 से मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। पिछले साल जून में कैबिनेट फेरबदल के दौरान उन्हें हटा दिया गया था। उन्हें स्पीकर बनाया गया था। उन्होंने स्पीकर के तौर पर एक साल से भी कम समय तक काम किया तथा 12 तारीख को पद से इस्तीफा दे दिया।
राजनीतिक परिदृश्य में विक्रम केशरी अरुख की भूमिका अहम
श्री अरुख गंजाम जिले के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा जाता है कि अगले साल आम चुनाव के साथ पार्टी संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए श्री अरुख को फिर से मंत्री बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।