Move to Jagran APP

Odisha: CM नवीन ने की बजट की तारीफ, बोले- अच्छे पहलुओं की हो सराहना, AI जैसी आधुनिक तकनीकी पर ध्यान देना जरूरी

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि केंद्रीय बजट 2023 में कुछ अच्छे पहलू हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए और कुछ चिंताएं हैं जिन पर गौर करने और उन्हें दूर करने की जरूरत है। CM ने मोटे अनाज के महत्व दिये जाने पर खुशी जाहिर की है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 01 Feb 2023 11:09 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय बजट 2023 में कुछ अच्छे पहलू हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए: नवीन पटनायक
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि केंद्रीय बजट 2023 में कुछ अच्छे पहलू हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए और कुछ चिंताएं हैं जिन पर गौर करने और उन्हें दूर करने की जरूरत है । उन्होंने आगे कहा कि अच्छे कदम हैं, पूंजी निवेश में वृद्धि, पेयजल पहलों को समर्थन और ग्रामीण आवास में वृद्धि। ये विकास को गति देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक प्रभाव भी डालेंगे।

सीएम पटनायक ने बाजरा पर प्रधानमंत्री के जोर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 'ओडिशा मिलेट मिशन' देश में एक अग्रणी पहल है और मुझे खुशी है कि बजट में मोटे अनाज को महत्व दिया गया है। आर्टीफीसियल इंटैलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी नई तकनीकों पर ध्यान देना सराहनीय है। बजट के कई अच्छे पहलू ये हैं। आदिम जनजातीय समूहों पर ध्यान देना एक स्वागत योग्य कदम है।

खाद्य सुरक्षा बजट में कटौती के साथ-साथ खरीद में कमी का असर गरीब लोगों के साथ-साथ किसानों पर भी पड़ेगा। 2021-22 में खरीद पर करीब 80 हजार करोड़ खर्च किए गए, जबकि इस बजट में करीब 60 हजार करोड़ रुपए ही रखे गए हैं। इससे फसलों को MSP पर बेचने में गंभीर समस्या होगी।

जहां 2021-22 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत 2 लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी, वहीं इस बजट में इस उद्देश्य के लिए केवल 1.37 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में कमी या कोई वृद्धि नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत 'पीएमजेएवाई' के लिए बजट प्रावधान पूरे देश के लिए 7 हजार 2 सौ करोड़ रुपये है और ओडिशा बीएसकेवाई पर अकेले निजी सुविधाओं में लगभग 2,400 करोड़ रुपये खर्च करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम सरकारी सुविधाओं को शामिल करते हैं तो यह बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत लगभग 6 हजार करोड़ रुपये सालाना होगा। स्वास्थ्य हमारे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और हम निवेश और ईमानदार प्रयासों में विश्वास करते हैं।

सीएम पटनायक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ओडिशा भाजपा का नेतृत्व आयुष्मान भारत योजना पर राज्य के लोगों को भ्रमित करना बंद कर देगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।