PM Modi: Man Ki Bat कार्यक्रम में ओडिशा के दंपती की चर्चा, इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को प्रसारित मन की बात में किसानों के साथ काम करने के लिए ओडिशा के एक दपंती के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दपंती पत्नी जयंती महापात्र और पति बीरेन साहू बेंगलुरु में मैनेजमेंट प्रोफेशनल के तौर पर काम करते थे। हालांकि बाद में उन्होंने विराम लेने और कालाहांडी जिले के अपने गांव सालेभाटा आने का फैसला किया।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में किसानों के साथ काम करने के लिए ओडिशा के एक दपंती के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दपंती पत्नी जयंती महापात्र और पति बीरेन साहू बेंगलुरु में मैनेजमेंट प्रोफेशनल के तौर पर काम करते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने विराम लेने और कालाहांडी जिले के अपने गांव सालेभाटा आने का फैसला किया।
अपने 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि जब हम पशुपालन के बारे में बात करते हैं तो हम अक्सर गायों और भैंसों पर ही रुकते हैं, लेकिन बकरी भी एक महत्वपूर्ण जानवर है, जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। कहा कि देश के अलग-अलग इलाकों में भी कई लोग बकरी पालन से जुड़े हैं।
पीएम मोदी ने ओडिशा के दंपत्ति की सराहना की
ये भी पढ़ें: Odisha News : पारादीप में कोकीन के साथ पकड़ा गया जहाज सीज, इंडोनेशिया से स्टील प्लेट लेने आया था भारत
ये भी पढ़ें: Odisha Politics: कालिया योजना को लेकर गरमाई ओडिशा की सियासत, पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग हुई तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।