आर्मी ऑफिसर मंगेतर मामले की सच्चाई से उठेगा पर्दा! पुलिस ने 7 रोड रोमियो को दबोचा; रिक्रिएट किया पूरा सीन
भुवनेश्वर के भरतपुर थाने में सेना के मेजर और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस की बर्बरता के मामले में पुलिस जाग गई है है। चंदका पुलिस ने मामले में सात रोड रोमियो को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन सातों युवकों को सुंदरपुर ले जाकर सीन रिक्रिएट किया है। पुलिस अब भी 3-4 अन्य युवकों की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के भरतपुर थाने में सेना के मेजर और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला गरमा गया है। मामले के हाइलाइट होने के बाद पुलिस महकमा भी जाग गया है।
प्रताड़ना मामले में चंदका पुलिस ने हिरासत में लिए गए सात युवकों को सुंदरपुर ले जाकर सीन रिक्रिएशन किया है। पुलिस 3-4 अन्य युवकों की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन सभी युवकों का पता लगाने में जुट गई है, जिन्होंने 14 सितम्बर की रात पथरगड़िया रोड पर मेजर और उनकी मंगेतर के साथ बदसलूकी की थी।
रोडरेज की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे मेजर
बता दें कि घटना के दिन मेजर और उनकी मंगेतर का देर रात तीन कारों में सवार 11 से अधिक युवकों ने पीछा किया था। उन्होंने उन्हें एक सुनसान जगह पर रोका और उन पर हमला कर दिया।पथरगड़िया रोड चंदका पुलिस के अंतर्गत आने के कारण चंदका थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस डीएलएफ बिल्डिंग रोड और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने सीन को किया रिक्रिएट
चंदका पुलिस ने सीससीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से अबतक सात लोगों को पकड़ा है। पुलिस इन सातों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।