Dhiraj Sahu News: नोटों का अंबार...गिनती करते करते हांफी मशीन, अब अधिकारियों ने उठाया यह कदम
मेसर्स बलदेव साहू एंड सन शराबभट्टी कार्यालय से नोटों से भर्ती कई बैग जब्त कर संबलपुर स्थित स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय भेजा गया। आयकर विभाग की ओर से एक गाड़ी में लदे नोटों से भर्ती कुल 40 बैग गिनती के लिए भेजे गए थे जिनमें से शुक्रवार के दिन 30 करोड़ और शनिवार के दिन 5 करोड़ रुपए की गिनती की गई।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 10 Dec 2023 10:07 AM (IST)
संवाद सूत्र, संबलपुर। आयकर विभाग द्वारा सूबे के विभिन्न स्थानों में जारी छापेमारी के दौरान संबलपुर के बड़ा बाजार स्थित मेसर्स बलदेव साहू एंड सन शराबभट्टी कार्यालय से भी नोटों से भर्ती कई बैग जब्त कर संबलपुर स्थित स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय भेजा गया।
बैंक में नोटों की गिनती लगातार जारी है। खबर लिखे जाने तक संबलपुर में अबतक 36 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है और आगे की गिनती जारी है।
शुक्रवार के दिन 30 करोड़ की गिनती
स्टेट बैंक के डीजीएम मनमोहन स्वाईं के अनुसार, आयकर विभाग की ओर से एक गाड़ी में लदे नोटों से भर्ती कुल 40 बैग गिनती के लिए भेजे गए थे, जिनमें से शुक्रवार के दिन 30 करोड़ और शनिवार के दिन 5 करोड़ रुपए की गिनती की गई।नोटों की गिनती के लिए पहले 9 मशीन और 11 कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था, जबकि शनिवार के दिन अलग अलग स्थानों से और 15 मशीन और 10 कर्मचारियों को पर जाने के बाद काम पर लगाया गया है।
संभवत: अगले दो दिनों में नोटों की गिनती पूरी कर ली जाएगी और तब पता चल सकेगा कि 40 बैग में कुल कितने रुपए थे। डीजीएम ने आगे बताया कि बैग में अधिकांश रुपए 500 के हैं, जबकि 100 और 200 रुपए काफी कम मात्रा में हैं। इन नोटों की गिनती पूरी होने के बाद यह रुपए आयकर विभाग की अनुमति के बाद बैंक में जमा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सावधान बिहार वालों...आने वाली है कंपकंपी बढ़ाने वाली ठंड, पछुआ ने गिराया पटना सहित 24 शहरों का तापमान
यह भी पढ़ें- नवीन पटनायक ने तालचेर में 330 बेड वाले अस्पताल का किया उद्घाटन, PM मोदी का आभार जताते हुए कह दी बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।