Move to Jagran APP

ओडिशा में आबकारी विभाग की छापेमारी, 77 हजार लीटर अवैध देसी शराब जब्त; 845 व्यापारी गिरफ्तार

राज्य आबकारी विभाग ने बीते चार दिनो में राज्य भर में अवैध शराब के कारोबार पर छापेमारी की है और 1377 आबकारी मामले भी दर्ज किए हैं। अब तक की गई छापेमारी में विभाग को 76 हजार 789 लीटर देसी शराब जब्त की है। इसके साथ ही 5 लाख 60 हजार 158 किलोग्राम शराब के लिए इस्तेमाल होने वाली पोच भी जब्त की है। 845 व्यापारी भी गिरफ्तार किए हैं।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 25 Aug 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में आबकारी विभाग ने जब्त की 77 हजार लीटर देसी शराब
संवाद सहयोगी, कटक। राज्य आबकारी विभाग के निर्देश पर राज्य भर में अवैध शराब के कारोबार पर छापेमारी की है।

पिछले चार दिनों के अंदर 1377 आबकारी मामले दर्ज किए गए हैं और उसके तहत को 845 व्यापारियों की गिरफ्तार की गई है।

क्या-क्या हुआ बरामद

आबकारी विभाग की इस छापेमारी में कुल 76 हजार 789 लीटर देसी शराब और 5 लाख 60 हजार 158 किलोग्राम शराब के इस्तेमाल में आने वाली पोच को जब्त किया गया है।

चोरी के शराब कारोबार में इस्तेमाल होने वाली 78 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है, जबकि 40 गाड़ी मालिकों की गिरफ्तारी की गई है।

अन्य शराब कारोबारियों की छापेमारी भी जारी है

दूसरे गाड़ियों के मालिक इस शराब कारोबार में शामिल हैं या नहीं, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए फैसला लिया गया है। वहीं, जब्त चोरी की शराब और गाड़ियों की अनुमानित कीमत 9 करोड़ से अधिक रुपये बताई जा रही है।

इन जिलों से भी सामान हुआ बरामद

बारगढ़ आबकारी विभाग ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर 14 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 2 हजार 702 लीटर शराब और 37 हजार 780 किलोग्राम (महुली) पोच बरामद की है। 3 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।

उसी तरह नुआपडा जिले में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। वहां कुल 426 लीटर देसी शराब और 9 हजार 760 किलोग्राम पोच जब्त की गई। 10 लोगों को गिरफ्तार कर कोर् काट चालान किया गया है।

शराब व्यापारियों की संपत्ति की भी होगी जांच

गैरकानूनी तौर पर शराब बेच कर व्यापारियों ने शराब व्यापार से कितनी संपत्ति इकट्ठा की है। इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। राज्य आबकारी आयुक्त नरसिंह भोल के निर्देश पर एक सप्ताह से राज्य भर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

उसी अभियान के चलते इन चार दिनों में आबकारी विभाग को भारी मात्रा में देसी शराब और शराब के तैयारी में इस्तेमाल होने वाली पोच एवं गाडियां बरामद की गई हैं।

नशा व्यापारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों राज्य के विभिन्न आबकारी थाने के अधीन मौजूद कई खुफिया शराब ठिकानों पर आबकारी विभाग छापेमारी करेगा।

ये भी पढे़ं-

ओडिशा में डांस बार पर हमेशा के लिए लगेगी रोक, शराब की दुकानें भी होंगी बंद; माझी सरकार लेने जा रही एक्शन

ओडिशा सरकार की महिलाओं को सौगात, सुभद्रा योजना के तहत हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये; दो किस्तों में मिलेगी राशि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।