Move to Jagran APP

Naveen Patnaik Security : पूर्व CM नवीन पटनायक की सुरक्षा घटी, ओडिशा में नई सरकार का बड़ा एक्शन

ओडिशा में पिछले 24 सालों से लगातार सत्ता में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करते हुए उनकी जेड प्लस सुरक्षा हटा दी गई है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने नवीन पटनायक की सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया और उन्हें मिली हुए जेड प्लस सुरक्षा को हटा लिया गया।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 14 Jun 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
नवीन पटनायक की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 वर्ष से लगातार सत्ता में रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री रहते समय पटनायक को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी।

राज्य में नई सरकार आने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने नवीन पटनायक की सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया है। उन्हें मिली जेड प्लस सुरक्षा को हटा ली गई है।

नवीन निवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की संख्या में भी की गई कटौती

केवल इतना ही नहीं नवीन निवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की संख्या में भी कटौती की गई है। नवीन निवास के अंदर एवं बाहर एसएसबी बटालियान के 300 सिपाही तैनात थे, जिसे कम कर दिया गया है।

ये सिपाही तीन शिफ्ट में नवीन निवास के अंदर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था में थे। पूर्व मुख्यमंत्री के हिसाब से उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पायलट एस्कॉर्ट के साथ सुरक्षा कर्मचारी मुहैया किया गया है। वर्तमान समय में 45 सिपाही को नवीन निवास की सुरक्षा में तैनात किया गया है। ये तीन शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं।

नवीन को मिल सकती है जेड सुरक्षा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवीन को जेड सुरक्षा मिल सकती है। यह सुरक्षा वीवीआईपी सुरक्षा की तीसरी रैंक वाली सुरक्षा है। इस संदर्भ में निर्णय केवल राज्य स्तरीय क्षमता संपन्न कमेटी ले सकती है। कमेटी की सिफारिश के बाद सरकार अंतिम निर्णय लेगी।

यह सुरक्षा व्यवस्था लागू होने पर उन्हें जाने-आने के समय पायलट एस्कोर्ट दिया जाएगा। उसी तरह से नवीन निवास में 24 घंटे सुरक्षा के लिए दो हवलदार के अधीन 8 सिपाही दायित्व में रहेंगे। ये लोग यहां पर 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएंगे। इसके अलावा 2 सिपाही खुफिया के तौर पर कार्य करेंगे। खुफिया कर्मचारी सभी दिशाओं पर नजर रखेंगे।

ये भी पढे़ं-

Mohan Majhi: शपथ लेते ही एक्शन में आए CM माझी, PM मोदी का नाम लेकर कर दिया बड़ा वादा; 100 दिनों के अंदर...

Odisha News: चुनाव के बाद कम होती दिखीं भाजपा-बीजद की तल्खियां, पीएम मोदी-पटनायक आपस में बात करते दिखे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।