Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer: ओडिशा में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला, पुरी SP को बदला; प्रतीक सिंह को मिली जिम्मेदारी

    ओडिशा सरकार ने 17 आईपीएस और एक ओएएस अधिकारी का तबादला किया है। पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा की जगह प्रतीक सिंह को नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने पुरी खुर्दा बालेश्वर कटक (ग्रामीण) जगतसिंहपुर सुंदरगढ़ नुआपड़ा और झारसुगुड़ा के एसपी का तबादला कर दिया है। राज्य अपराध विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अतिरिक्त निदेशक डॉ. संतोष बाला को निदेशक बनाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पुरी SP को बदला; प्रतीक सिंह को मिली जिम्मेदारी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस स्तर पर तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने 17 आईपीएस और एक ओएएस अधिकारी का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में गृृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इस क्रम में सरकार ने पुरी एसपी का तबादला कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी एसपी पिनाक मिश्रा की जगह प्रतीक सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने पुरी, खुर्दा, बालेश्वर, कटक (ग्रामीण), जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, नुआपड़ा और झारसुगुड़ा के एसपी का तबादला किया है।

    राज्य अपराध विधि विज्ञान प्रयोगशाला (SFSL) की अतिरिक्त निदेशक डॉ. संतोष बाला को इस संस्थान का निदेशक बनाया गया है। आईपीएस प्रवीन कुमार को आईजी (प्रोविज़निंग) में पदस्थापित किया गया है।

    सतीश गजभिये को आरक्षी अधीक्षक मुख्यालय से विशेष सशस्त्र पुलिस में स्थानांतरित किया गया है। अविनाश कुमार को डीआईजी (पूर्वांचल रेंज) बनाया गया है। झारसुगुड़ा एसपी परमार स्मित को क्राइम ब्रांच एसपी के रूप में भेजा गया है।

    इसी तरह कटक के रेल एसपी विवेकानंद शर्मा को खुर्दा भेजा गया है, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युष दिवाकर को बालेश्वर, विनीत अग्रवाल को कटक (ग्रामीण) एसपी बनाया गया है।

    बालेश्वर एसपी राज प्रसाद को एसपी (स्वतंत्र शाखा), नुआपाड़ा एसपी गुंडाला रेड्डी को झारसुगुड़ा, अंकित कुमार वर्मा को जगतसिंहपुर, अमृतपाल सिंह को खुर्दा से नुआपाड़ा और भुवनेश्वर के अतिरिक्त डीसीपी अमृतपाल कौर को सुंदरगढ़ भेजा गया है। जगतसिंहपुर एसपी भवानी शंकर उद्गाता को कटक रेल एसपी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

    सुंदरगढ़ पुलिस कप्तान अमृतपाल कौर, जो भुवनेश्वर उप–पुलिस आयुक्तालय (बीबीएसआर यूपीडी) में अतिरिक्त डीसीपी के पद पर कार्यरत थीं, उनका स्थानांतरण सुंदरगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) के रूप में किया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ।

    अब सुंदरगढ़ में एस.पी. की नई जिम्मेदारी मिलने पर जिलेवासियों में उत्साह का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनके नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण और पुलिस-जन सहयोग को नई दिशा मिलेगी।