Move to Jagran APP

Odisha IT Raid: ओडिशा में आयकर विभाग की एक और छापेमारी, ढेंकानाल की बीयर फैक्ट्री पर पड़ा छापा

Odisha IT Raid कांग्रेस राज्य सभा सदस्य के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी फर्म और कुछ संबंधित संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में 353.5 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक नकदी और दस्तावेजों को बरामद करने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर इलाके में एक शराब निर्माण कारखाने पर छापा मारा।

By Santosh kumar pandeyEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 15 Dec 2023 07:43 PM (IST)
Hero Image
ढेंकानाल में शक्ति माल्टारे और लेमोनेड प्राइवेट लिमिटेड की बीयर फैक्ट्री।
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। कांग्रेस राज्य सभा सदस्य के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी फर्म और कुछ संबंधित संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में 353.5 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक नकदी और दस्तावेजों को बरामद करने के बाद, आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर इलाके में एक शराब निर्माण कारखाने पर छापा मारा।

रिपोर्टों के अनुसार, आईटी अधिकारियों की दो टीमों ने तुमुसींगा पुलिस सीमा के तहत माचिगन में शक्ति माल्टारे और लेमोनेड प्राइवेट लिमिटेड की बीयर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा।

कई ब्रांड्स की बनती है बीयर

सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी का संबंध हाल ही में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी से है। रिपोर्ट के अनुसार, शक्ति माल्टारे और लेमोनेड प्राइवेट लिमिटेड आमतौर पर बाहर से खरीदी गई स्पिरिट को मिलाकर कई ब्रांडों के बीयर बनाते हैं।

यहां आयकर विभाग की दो टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी कर चोरी से जुड़ी है या नहीं। सूत्रों ने कहा कि इससे पहले बौध डिस्टिलरी पर की गई छापेमारी का ढेंकानाल में हो रही छापेमारी से गहरा संबंध है।

यह भी पता चला है कि फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली स्पिरिट की आपूर्ति बौध डिस्टिलरी लिमिटेड द्वारा की जाती है और जब्त किए गए दस्तावेजों से कुछ अहम जानकारियां मिलने के बाद आयकर विभाग ने यहां छपेमारी की है।

डेटा क्‍लोन कर ले गई विभाग की टीमें

आयकर विभाग की टीमों ने ओडिशा और झारखंड में एक-एक, परिसर से सुबह-सुबह अपने साथ कई जब्त किए गए आपत्तिजनक दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से क्लोन किए गए डेटा लेकर चली गईं।

अधिकारियों ने कहा कि पूरे ऑपरेशन की अंतिम मूल्यांकन रिपोर्ट फील्ड जांच इकाई द्वारा दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को प्रक्रिया के अनुसार भेज दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारियों ने 10 दिन की तलाशी के दौरान वितरकों और कुछ हवाला ऑपरेटरों सहित कई संस्थाओं के अलावा रांची में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पारिवारिक घर को भी कवर किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगालने के बाद और भी छपेमारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें - काले जादू का तिलिस्म या विज्ञान का खेल: घर में लग रही रहस्‍यमयी आग को बुझाने में तांत्रिक से लेकर दमकल फेल, पड़ो‍सियों की उड़ी नींद

यह भी पढ़ें - Odisha: 350 करोड़ रुपये की नकदी जब्त मामले को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा, CM के पु‍तले को पहनाई नकली नोटों की माला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।