Move to Jagran APP

Odisha Phase 7 Voting LIVE : ओडिशा में छह सीटों पर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान

Odisha Lok Sabha Election 2024 ओडिशा में चौथे और अंतिम चरण में आज राज्य की छह संसदीय सीटों और 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान कुल 99 लाख 61 हजार 57 मतदाता 460 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल 10882 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम हैं।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Sat, 01 Jun 2024 06:23 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा में छह लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Lok Sabha Election 2024: राज्य में चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इस चरण में छह लोकसभा सीटों- केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक, जाजपुर, बालेश्वर और मयूरभंज के लिए मतदान हो रहा है। असहनीय गर्मी के बावजूद विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।

शाम पांच बजे तक छह सीटों पर 62.46 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में शाम पांच बजे तक छह सीटों पर 62.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र में 64.17%, बालेश्वर में 61.91% मतदान, जाजपुर में 62.92% मतदान, भद्रक में 58.21% मतदान, केंद्रपाड़ा में 62.02% मतदान और जगतसिंहपुर में 65.93% मतदान हुआ है।

दोपहर 3 बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान

केंद्रापड़ा लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे तक 46.46 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि जाजपुर लोकसभा क्षेत्र में 48.80 प्रतिशत, जगतसिंहपुर में 52.52 प्रतिशत, बालेश्वर में 54.04 प्रतिशत, मयूरभंज में 51.03 प्रतिशत, भद्रक में 46.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कई जगहों में ईवीएम में आई खराबी

केंद्रपाड़ा जिले के नगर निकाय संख्या 196 और बेलपाल के बूथ संख्या 106, गरदपुर प्रखंड के बसंतपुर में बूथ संख्या 254, नियाली में मतदान केंद्र संख्या 238, महाकालपड़ा के बूथ संख्या 178, 189, 190, 191 और 193 पर ईवीएम खराब पाई गईं। इस वजह से मतदान में देरी हो रही है।

यहां भी मतदान में हुई देरी

इसी तरह केंद्रपड़ा जिले के पाटकुरा में बूथ नंबर 286, डेराबिश में बूथ नंबर 14 और 1, बालीपडा में बूथ नंबर 121, 122, केंद्रपड़ा में बूथ नंबर 134 और बेलपाल में बूथ नंबर 106 पर ईवीएम में खराबी का पता चला।

इसके अलावा भद्रक जिले के भंडारीपोखरी के बूथ नंबर 142, भद्रक बलभद्र यूपी स्कूल के बूथ नंबर 213, भद्रक के बूथ नंबर 213 और बासुदेवपुर के बूथ नंबर 57 पर ईवीएम में खराबी का पता चला।

इसी तरह बालेश्वर सदर में बूथ नंबर 153, बस्तर में बूथ नंबर 26, बालेश्वर में बूथ नंबर 136, 169 और 111 पर ईवीएम खराब पाया गया है। जलेश्वर में बूथ 25 और 98 पर ईवीएम खराब हो गईं। इस वजह से मतदान में देरी हुई है। इसी बीच, ओडिशा में सुबह 9 बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में 8.54 प्रतिशत, केंद्रपाड़ा में 7.27, भद्रक में 7.79 प्रतिशत, बालेश्वर में 7.46 प्रतिशत, जाजपुर में 7.74 प्रतिशत, मयूरभंज में 7.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें:

Rourkela के उस्ताली घाटी में बड़ा हादसा, खाई में बेकाबू होकर गिरी गाड़ी; दो महिलाओं की मौत व सात जख्मी

Odisha News: खेलते समय बच्चे के शरीर में घुसी लोहे की रॉड, बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल में किया भर्ती; ऐसे हुआ हादसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।