Move to Jagran APP

Odisha News: केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त 5 किलो चावल बंद किए जाने के विरोध में बीजद करेगा तीन दिवसीय प्रदर्शन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोविड-19 के लिए मिल रहे अतिरिक्त 5 किलो चावल को बंद किए जाने के विरोध में बीजू जनता दल की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सत्तारूढ़ पार्टी बीजद ने इसके लिए तीन दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 13 Feb 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
केंद्र सरकार द्वारा पांच किलो चावल काटे जाने के विरोध में बीजद करेगा तीन दिवसीय प्रदर्शन
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोविड-19 के लिए मिल रहे अतिरिक्त 5 किलो चावल को बंद किए जाने के विरोध में बीजू जनता दल की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सत्तारूढ़ पार्टी बीजद ने इसके लिए 14, 15 और 16 फरवरी को तीन दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

बीजद ने कहा है कि एक तरफ धान खरीद के बजट में केन्द्र सरकार की तरफ से 20,000 करोड़ रुपये की कटौती की गई है तो वहीं दुसरी तरफ गरीब परिवार को अतिरिक्त मिल रहे 5 किलो चावल को बंद कर दिया गया है। बीजद की तरफ से कहा गया है कि भुजिया चावल पहले 18 लाख मीट्रिक टन लिया जा रहा है था, जिसे घटाकर अब 14 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।

बीजद ने कहा कि अकेले बारगढ़ जिले से 4 लाख टन भुजिया चावल का उत्पादन होता है, ऐसे में अन्य 29 जिलों के लोग क्या करेंगे? इससे धान की खरीद बाधित होगी। बीजद ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र 14 हजार करोड़ रुपये के बकाये का भी भुगतान नहीं कर रहा है।

इसके विरोध में बीजू जनता दल आगामी 14 फरवरी को राजभवन के सामने धरना देगी और राष्ट्रपति के उद्देश्य से राज्यपाल को मांग पत्र सौंपेगी। इसी तरह बीजद 15 तारीख को पंचायत कार्यालय के सामने आंदोलन करेगी। दूसरी ओर, पार्टी 16 फरवरी को ब्लॉक कार्यालय और जिला कलेक्टर के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के साथ ज्ञापन देगी।

यह भी पढ़ें: Odisha: कटक के आठगढ़ में पूर्व सैनिक की गोलीबारी से तीन लोग गंभीर रूप से घायल, विवाहिता से प्रेमसंबंध का मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।