Move to Jagran APP

Odisha: BJD के अत्याधुनिक कार्यालय शंख भवन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- वसुधैव कुटुम्बकम का देगा संदेश

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पवित्र अक्षय तृतीया के अवसर पर पार्टी के राज्य कार्यालय शंख भवन का उद्घाटन किया। बीजेडी का नया कार्यालय शंख भवन यूनिट 6 में उसी पुराने स्थल पर बनाया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 23 Apr 2023 05:36 PM (IST)
Hero Image
बीजद के अत्याधुनिक कार्यालय शंख भवन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पवित्र अक्षय तृतीया के अवसर पर पार्टी के राज्य कार्यालय 'शंख भवन' का उद्घाटन किया। बीजेडी का नया कार्यालय शंख भवन यूनिट 6 में उसी पुराने स्थल पर बनाया गया है। उद्घाटन समारोह में मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

शंख भवन वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देगा

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शंख भवन को ओडिशा के लोगों को समर्पित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह शंख भवन वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देगा। इस खूबसूरत इमारत के निर्माण में सभी ने योगदान दिया है। इस भवन के निर्माण में युवाओं, छात्रों और महिला श्रमिकों ने योगदान दिया है।

बीजद एक सामाजिक आंदोलन

उन्होंने कहा कि 1997 में ओडिशा की राजनीति में एक नए युग शुरुआत हुई। बीजद का जन्म बीजू विचारधारा और आत्मसम्मान के मंत्र के साथ हुआ। बीजद एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में ओडिशा के लोगों की सेवा में है। बीजद अब एक सामाजिक आंदोलन बन गया है। जीत का डंका बज रहा है। यह शंख भवन ओडिशा के लोगों की पसंदीदा इमारत होगी। यह शंख भवन ओडिशा के अतीत और भविष्य को जोड़ेगा।

ओडिशा के लिए काम करने वालों को ले आएगा साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि शंख भवन उन सभी लोगों को एक साथ लाएगा जो ओडिशा के लिए काम करना चाहते हैं। शंख भवन ओडिशा के स्वाभिमान की रक्षा के अलावा कला, साहित्य और संस्कृति के विकास के लिए समर्पित होगा। यह विश्व दरबार में ओडिशा के इष्ट देवता भगवान जगन्नाथ की महान संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने का काम करेगा।

शंख भवन में तीस जिलों की प्रसिद्ध कलाकृतियां होंगी शामिल

शंख भवन के सम्मेलन कक्ष में उत्कलमणि गोपबंधु दास, उत्कलगौरव मधुसूदन दास, आदिकवि सरला दास, बीर सुरेंद्र साय, बख्शी जगबंधु, भीम भोई, कवि सम्राट उपेंद्र भंज, परला महाराजा कृष्णचंद्र गजपति, शहीद लक्ष्मण नायक पंडित रघुनाथ मुर्मू, बिरसा मुंडा, रेंडो माझी की फोटो चित्र लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही यहां महात्मा गांधी के प्रसिद्ध तावीज का श्रृंगार किया जाएगा और ओडिशा के 30 जिलों की प्रसिद्ध सामग्री और बेहतरीन कलाकृतियां भी शामिल होंगी। शंख भवन में हर सप्ताह रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही गरीब लोगों के विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

भवन के पत्थरों में ओडिशा की मूर्तिकला के दर्शन

इस भवन में पत्थर की नक्काशी की गई है जो ओडिशा की कला और मूर्तिकला को दर्शाती है। बेसमेंट में एक विशाल पार्किंग स्थल है, जिसमें लगभग 40 कार पार्किंग स्थल हैं।

बेसमेंट के ऊपर तीन मंजिला इमारत है। पहली मंजिल पर एक विशाल हॉल और प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल भी है। यहां 250 सीटों का ऑडिटोरियम भी है। भवन में कैंटीन भी स्थापित की गई है।

दूसरी मंजिल पर संगठन, अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों का कार्यालय है। भवन में आईटी सेल भी काम करेगा। इसमें लगभग 30 कमरे भी हैं। पार्टी अध्यक्ष का कार्यालय इमारत की दूसरी मंजिल पर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।