Move to Jagran APP

Odisha News: 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई, ये है अंतिम तारीख

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा ने वार्षिक एचएससी और एसओएससी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बोर्ड ने शनिवार को जारी एक प्रेस नोट में यह जानकारी दी है। वार्षिक एचएससी और एसओएससी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और मध्यमा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन भरने की अंतिम तिथि 05/10/2023 तक बढ़ा दी गई है।

By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 01 Oct 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 5 अक्टूबर तक
जागरण संवाददाता,भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने वार्षिक एचएससी और एसओएससी परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बोर्ड ने शनिवार को जारी एक प्रेस नोट में यह जानकारी दी है।

वार्षिक एचएससी और एसओएससी परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और मध्यमा परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन भरने की अंतिम तिथि 05/10/2023 तक बढ़ा दी गई है। 

बोर्ड के अधिकारियों ने संस्थानों के प्रमुखों से 5 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने का भी अनुरोध किया क्योंकि आगे कोई विस्तार नहीं होगा। दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रात 11.45 बजे तक थी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा द्वारा 27 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार, 2024 के लिए वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट, मध्यमा और राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 20 फरवरी से 4 मार्च, 2024 तक एक साथ आयोजित की जाएगी।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।