Mamata Mohanta Joins BJP : ममता मोहंता ने BJD को दिया झटका, कल राज्यसभा से इस्तीफा और आज BJP में हो गईं शामिल
Odisha Political News Hindi पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने और BJD को छोड़ने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गईं। उनके बाहर निकलने से राज्यसभा में बीजद की ताकत घटकर 8 रह गई है। वहीं लोकसभा में पार्टी का कोई सांसद नहीं है। ममता मोहंता कुडुमी समुदाय की एक प्रमुख नेता मानी जाती हैं।
पीटीआई, भुवनेश्वर/दिल्ली। Mamata Mohanta Joins BJP: पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने और BJD को छोड़ने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गईं। उनके बाहर निकलने से राज्यसभा में बीजद की ताकत घटकर 8 रह गई है। लोकसभा में इसका कोई सांसद नहीं है।
बता दें कि ओडिशा में 2024 के चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजद को दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है। कुडुमी समुदाय की एक प्रमुख बीजद नेता ममता मोहंता ने कल राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया था लेकिन आज ही बीजेपी ज्वॉइन कर ली। ममता मोहंता का इस्तीफा बीजेडी को भारी पड़ सकता है।
ममता मोहंता ने अपने एक्स हैंडल पर इस्तीफे की जानकारी दी थी
ममता मोहंता ने अपने एक्स हैंडल पर इस्तीफे की सूचने देते हुए लिखा कि मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और ओडिशा के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का मौका देने के लिए मैं ईमानदारी से आपका आभार व्यक्त करती हूं। हालांकि, मुझे लगता है कि बीजद में मेरी और मेरे समुदाय की सेवाओं की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए, मैंने जनहित में यह कठोर निर्णय लिया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।