Odisha News: पहले थी अच्छी दोस्ती, अब महिला ने BJD नेत्री के खिलाफ दर्ज करा दी FIR; जानिए क्या है पूरा मामला
Cuttack News बीजू जनता दल की कटक नगर महिला अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह पर गंभीर आरोप लगे है। एक परिचित महिला ने ही नेत्री पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला मंगलाबाग थाने में दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है।
संवाद सहयोगी, कटक। एक महिला ने कटक में बीजू जनता दल की नगर महिला अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप है कि महिला नेत्री ने 8 लाख रुपये की ठगी की है। वहीं, रुपये वापस मांगने पर पूर्णिमा ने महिला को धारदार हथियार दिखाकर हत्या की धमकी दी। मामला मंगलाबाग थाने में दर्ज कराया गया है।पुलिस ने पूर्णिमा के खिलाफ भादवि की धारा 294, 406, 420,506, 120(बी) के तहत (केस नंबर 145/24) मामला दर्ज किया है।
दोस्ती में दिए 8 लाख रुपये
महिला द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, बक्सी बाजार बढेई साही की इप्शिता चक्रवर्ती की पहले से ही बीजू जनता दल के नगर महिला अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह के साथ अच्छे संबंध थे। जिसके चलते उसने पूर्णिमा को दवाई व्यापार करने के लिए 8 लाख रुपये उधारी दिए थे।लगभग पिछले 10 साल में उसने 8 लाख रुपये पूर्णिमा को दिए थे, लेकिन रुपये को लेकर 18 मई 2021 को नोटरी एफिडेविट बनाया गया था। इसमें 8 लाख रुपये ब्याज के साथ वापस लौटाने के लिए करार हुआ था।
इसके साथ-साथ पूर्णिमा ने इप्शिता को बैंक ऑफ बड़ौदा का एक चेक भी दिया था, लेकिन इस बीच उसे करार को 23 महीना बीत जाने के बावजूद भी पूर्णिमा ने इप्शिता को 8 लाख रुपये नहीं लौटा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।