Odisha: पुरी में गांववालों ने 12 दलित परिवार का बंद किया हुक्का-पानी, पीड़ितों ने SP से लगाई न्याय की गुहार
चंदनपुर में एक गांव के 12 दलित परिवारों का गांव वालों ने हुक्का पानी बंद कर दिया है। घटना चंदनपुर के उत्तरहना गांव की है। पीड़ित परिवारों ने पुरी एसपी से मुलाकात की और आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने कंगारू कोर्ट के माध्यम से उन्हें यह सजा सुनायी गई है।
By Sheshnath RaiEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 17 Apr 2023 04:13 PM (IST)
संवाद सहयोगी, पुरी: पुरी जिले के चंदनपुर में एक गांव के 12 दलितों परिवार का गांव वालों ने हुक्का-पानी बंद कर दिया है। यह घटना चंदनपुर उत्तरहना गांव का है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुरी एसपी से मुलाकात की और आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने कंगारू कोर्ट के माध्यम से उन्हें यह सजा सुनायी गई है।
दलित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
दलित परिवार के सदस्यों ने एसपी से गुहार लगाई है कि कानून के तहत उन्हें न्याय दिलाया जाए।
उत्तरहना गांव के फरियादी आर्तत्राण सेठी के मुताबिक, कुछ दिन पहले गांव में भाइयों के बीच विवाद हो गया था।
ऐसे में एक के खिलाफ शिकायत करने के लिए हम जैसे दलितों को हथियार बनाया गया। हम इससे सहमत नहीं थे। नतीजतन, उन्हें पिछले तीन साल से गांव में दुकान, बाजार, गांव ठकुरानी मंदिर से प्रतिबंधित कर दिया गया है।