Move to Jagran APP

Odisha News: समलेश्वरी शक्तिपीठ का हुआ कायापलट, CM नवीन पटनायक ने किया लोकापर्ण; देखें तस्‍वीर

Naveen Patnaik पुरी स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ धाम के बाद स्थानीय मां समलेश्वरी शक्तिपीठ का कायापलट किए जाने के बाद शनिवार के अपरान्ह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका लोकार्पण किया। इस लोकार्पण समारोह के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया और मीडिया को भी इस समलेई प्रोजेक्ट परिसर से बाहर रखा गया और मुख्यमंत्री के वापस लौटने के बाद मीडिया को समलेई प्रोजेक्ट परिसर के अंदर जाने दिया गया।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Sat, 27 Jan 2024 06:41 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jan 2024 06:41 PM (IST)
Odisha News: समलेश्वरी शक्तिपीठ का हुआ कायापलट, CM नवीन पटनायक ने किया लोकापर्ण; देखें तस्‍वीर

संवाद सूत्र, संबलपुर/भुवनेश्‍वर। पुरी स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ धाम के बाद स्थानीय मां समलेश्वरी शक्तिपीठ का कायापलट किए जाने के बाद, शनिवार के अपरान्ह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका लोकार्पण किया।

इस लोकार्पण समारोह के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया और मीडिया को भी इस समलेई प्रोजेक्ट परिसर से बाहर रखा गया और मुख्यमंत्री के वापस लौटने के बाद मीडिया को समलेई प्रोजेक्ट परिसर के अंदर जाने दिया गया। वैसे, इस दौरान दो अस्थाई मीडिया कैंप बनाकर मीडिया को लोकार्पण समारोह का लाइव प्रोग्राम दिखाया गया।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में संबलपुर आए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मां समलेश्वरी मंदिर का दर्शन करने के बाद इसके विकास की घोषणा की थी और इसके लिए 250 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से समलेई प्रोजेक्ट को शुरु किया गया था।

इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए शताधिक वर्ष पुराने स्वर्गद्वार समेत कई मोहल्लों को हटाना पड़ा था। वर्ष 2021 से भूमि अधिग्रहण के बाद 38 एकड़ से अधिक भूमि पर समलेई प्रोजेक्ट को साकार रुप दिया गया, जिसका लोकार्पण आज हुआ।

लोकार्पण समारोह में ये लोग रहे उपस्थित

इस लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री पटनायक समेत 5- टी अध्यक्ष वीके पांडियन, वाचस्पति प्रदीप अमात, स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी, मंत्री शारदा नायक, मंत्री टुकुनी साहू, मंत्री रीता साहू, रेढ़ाखोल विधायक रोहित पुजारी, कुचिंडा विधायक किशोर नायक, संबलपुर जिलाधीश अनन्या दास, पुलिस डीजी अरुण सडंगी, पद्मश्री जितेंद्रिय हरिपाल, पद्मश्री कृष्णा पटेल, पद्मश्री चतुर्भुज मेहेर, पद्मश्री हलधर नाग, पद्मश्री मित्रभानु गौंटिया और मनोनित पद्मश्री विनोद प्रसाद पशायत विशेष रुप से उपस्थित रहे।

इस लोकार्पण समारोह में श्री समलेश्वरी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजय बाबू अपनी धर्मपत्नी के साथ जजमान के रुप शामिल रहकर हवन और यज्ञ किया।

सीएम ने जारी किया वीडियो

इस लोकार्पण समारोह से पहले मुख्यमंत्री पटनायक की ओर से वीडियो जारी कि‍या गई, जिसमें उन्होंने बताया कि मां समलेश्वरी समूचे ओडिशा की आराध्य देवी हैं और लोगों की आस्था और विश्वास की प्रतीक हैं।

मां के श्रद्धालु भक्तों की भावनाओं को देखते हुए उनकी शक्ति पीठ का विकास किया गया है, जो पर्यटन के साथ साथ अर्थनीति को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने आगे बताया कि समलेश्वरी मंदिर के निकट महानदी में आरती के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसे हजारों भक्त देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें - 

ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, छात्रों से भरी बसी को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर; तीन की मौत व 11 घायल

Odisha News: ओडिशा में हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, दीवार तोड़ घर में घुसा; दो महिलाओं को उतार दिया मौत के घाट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.