Odisha News: समलेश्वरी शक्तिपीठ का हुआ कायापलट, CM नवीन पटनायक ने किया लोकापर्ण; देखें तस्वीर
Naveen Patnaik पुरी स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ धाम के बाद स्थानीय मां समलेश्वरी शक्तिपीठ का कायापलट किए जाने के बाद शनिवार के अपरान्ह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका लोकार्पण किया। इस लोकार्पण समारोह के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया और मीडिया को भी इस समलेई प्रोजेक्ट परिसर से बाहर रखा गया और मुख्यमंत्री के वापस लौटने के बाद मीडिया को समलेई प्रोजेक्ट परिसर के अंदर जाने दिया गया।
संवाद सूत्र, संबलपुर/भुवनेश्वर। पुरी स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ धाम के बाद स्थानीय मां समलेश्वरी शक्तिपीठ का कायापलट किए जाने के बाद, शनिवार के अपरान्ह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका लोकार्पण किया।
इस लोकार्पण समारोह के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया और मीडिया को भी इस समलेई प्रोजेक्ट परिसर से बाहर रखा गया और मुख्यमंत्री के वापस लौटने के बाद मीडिया को समलेई प्रोजेक्ट परिसर के अंदर जाने दिया गया। वैसे, इस दौरान दो अस्थाई मीडिया कैंप बनाकर मीडिया को लोकार्पण समारोह का लाइव प्रोग्राम दिखाया गया।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में संबलपुर आए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मां समलेश्वरी मंदिर का दर्शन करने के बाद इसके विकास की घोषणा की थी और इसके लिए 250 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से समलेई प्रोजेक्ट को शुरु किया गया था।
इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए शताधिक वर्ष पुराने स्वर्गद्वार समेत कई मोहल्लों को हटाना पड़ा था। वर्ष 2021 से भूमि अधिग्रहण के बाद 38 एकड़ से अधिक भूमि पर समलेई प्रोजेक्ट को साकार रुप दिया गया, जिसका लोकार्पण आज हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।