Move to Jagran APP

Online Fraud Alert: साइबर ठगों ने बदला लूट का तरीका, ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर पुलिस ने लोगों को किया सतर्क

ओडिशा में साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है। बता दें कि यहां आए दिन साइबर जालसाज नए-नए तरीके से लोगों को लूट रहे हैं। ऐसी लूट बड़े पैमाने पर हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने एक वीडियो जारी किया है और इस वीडियो के जरिए लोगों को इस तरह की ठगी से सावधान रहने को कहा है।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:03 PM (IST)
Hero Image
साइबर ठगों ने बदला लूट का तरीका (File Photo)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Police Aware For Online Fraud: आए दिन साइबर जालसाज नए-नए तरीके से लूट रहे हैं। अब वे पुलिस, सीबीआई, ईडी या इसी तरह की अन्य जांच एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय देकर धमकी दे रहे हैं और लूट रहे हैं। इस तरह की लूट अब बड़े पैमाने पर हो रही है।

आयुक्तालय पुलिस की भाषा में, इस तरह के डिजिटल धोखाधड़ी को डिजिटल गिरफ्तारी कहा जाता है। भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने एक वीडियो जारी कर लोगों को इस तरह की लूट से सावधान रहने की सलाह दी है।

साइलबर जालसाज पहले शिकार हुए लोगों को करते हैं टारगेट

डीसीपी सिंह के मुताबिक साइबर जालसाज पहले टारगेट किए गए शख्स को वॉट्सऐप या मेल पर मैसेज कर रहे हैं। इसके बाद वे खुद को विभिन्न जांच एजेंसियों का अधिकारी बताते हैं और शुरू से ही तेज आवाज में धमकाते हैं। 'तुम्हारे नाम से जो पार्सल आया था, उसमें ड्रग्स था, इसीलिए तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई भी सख्स आसानी से डर जाता है

इस तरह स्वाभाविक रूप से कोई भी इस तरह के धमकी भरे संदेशों से डर जाता है। इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी उन्हें गिरफ्तारी से बचाने के लिए वीडियो कॉल करता है।

टारगेट किए गए शख्स को समझाने के बाद उससे बैंक का डेटा ले लेते है। इसलिए अगर ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। साइबर पुलिस स्टेशन को या 1930 में कॉल करें।

ये भी पढ़ें-

Odisha News : ओडिशा के इन जेलों में ठूंस-ठूंसकर भरे गए हैं कैदी, हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी; सरकार से मांगी सफाई

Odisha Crime : सो रहे बेटे पर धारदार कटारी से पिता ने किया हमला, मात्र 100 रुपये के लिए दोनों में हुआ था झगड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।