ओडिशा के बालासोर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस हैरान, गोबर के ढेर से मिला ये सामान
बालासोर जिले के बदामंदारूनी गांव में पुलिस ने गोबर के ढेर से लाखों रुपये बरामद किए हैं। हैदराबाद की एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने अपनी कंपनी से 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी करने के बाद उसे गांव भेज दिया। कंपनी की ओर से शिकायत मिलने के बाद हैदराबाद और ओडिशा पुलिस ने छापेमारी कर पैसे बरामद किए। फिलहाल आरोपित फरार है।
एजेंसी, बालासोर, भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले के एक गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव में गोबर के ढेर में नगदी छिपाकर रखी गई थी। हैदराबाद और ओडिशा से पुलिस के अधिकारियों द्वारा जब छापेमारी की गई तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस ने इस मामले में गोबर में छिपाए गए पैसे बरामद करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बालासोर जिले के बदामंदारूनी गांव में हैदराबाद और ओडिशा से पुलिस अधिकारियों की एक टीम पहुंची थी,जिसने गोपाल बेहरा नाम के युवक के ससुराल वालों के घर पर छापेमारी की।
दरअसल, गोपाल हैदराबाद में एक कंपनी में काम करता था, जहां पर उसने 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी की थी। चोरी के बाद उसने पैसों को अपने बहनोई रवीन्द्र बेहरा के माध्यम से गांव भेज दिया था। इस मामले में हैदराबाद की कंपनी ने गोपाल के नाम शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया। फिलहाल, आरोपित फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
इस खबर को और अपडेट किया जा रहा है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।