Odisha Politics: भर्तृहरि महताब के होली उत्सव में शामिल हुए बीजद के अनुभव मोहंती, सांसद ने दी यह सफाई
तीन दशकों से अधिक समय तक बीजू जनता दल यानी बीजद परिवार से जुड़ने वाले कटक लोक सभा चुनाव क्षेत्र के 6 बार के सांसद भतृहरि महताब पिछ्ले शुक्रवार को बीजद से अपना तमाम नाता तोड़ दिया। जिसको लेकर राज्य से राष्ट्रीय टीवी चैनल पर वह चर्चा में रहे। चुनाव की तारिख नजदीक आ रहा है। ऐसी स्थिति में तमाम पार्टी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।
संवाद सहयोगी, कटक। तीन दशकों से अधिक समय तक बीजू जनता दल यानी बीजद परिवार से जुड़ने वाले कटक लोक सभा चुनाव क्षेत्र के 6 बार के सांसद भतृहरि महताब पिछ्ले शुक्रवार को बीजद से अपना तमाम नाता तोड़ दिया। जिसको लेकर राज्य से राष्ट्रीय टीवी चैनल पर वह चर्चा में रहे।
चुनाव की तारिख नजदीक आ रहा है। ऐसी स्थिति में तमाम पार्टी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। ठीक उसी समय बीजद की प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफ़ा देने के बाद वह कहां जाएंगे क्या करेंगे, उसको लेकर गण माध्यम में कुछ भी खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
इस तरह के सस्पेंस के बीच पिछले सोमवार को बीजद के पूर्व नेता भर्तृहरि महताब ने होली मनाई। जिसमें काफ़ी संख्या में उनके समर्थक एवं सहयोगी शामिल हुए। लेकिन उस होली उत्सव में भारतीय जनता पार्टी के कटक नगर अध्यक्ष ललाटेंदु बडू, भाजपा के वरिष्ठ नेता नयन किशोर मोहंती एवं अन्य कुछ युवा नेता दिखाई दिए।
इससे पहले जहां उनके होली उत्सव में बीजद के नेता एवं कार्यकर्ता दिखाई देते थे, वहीं इस बार की उत्सव में भाजपा के ज्यादातर नेता दिखाई दिए हैं। रात के लगभग 10 बजे तक चलने वाली इस होली उत्सव में केंद्रपड़ा के बीजद सांसद अनुभव मोहंती भी दिखाई दिए।
अभिनेता से नेता बनने वाले अनुभव मोहंती भर्तृहरि महताब के आवास चांदनी चौक के बिहारीबाग में पहुंचने पश्चात वहां पर उनका पांव छू कर आशीर्वाद लिया। जिसको लेकर अब कटक शहर भर में चर्चा ने तूल पकड़ा है। क्या भर्तृहरि महताब के भांति अनुभव मोहंती भी बीजद का दामन छोड़ेंगे। क्या यह दोनों नेता आगे भाजपा में शामिल होंगे?
चूंकि ओडीशा के कुल 21 लोक सभा चुनाव क्षेत्र में से 18 लोक सभा चुनाव क्षेत्र के लिए भाजपा ने अपना सांसद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है। अब भी कटक समेत 3 संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की नाम का घोषणा होना है। ऐसे में भाजपा क्या इन दो नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करेगी?
पार्टी में इन दोनों को शामिल करने के बाद क्या भर्तृहरि महताब को भाजपा कटक और अनुभव मोहंती को जाजपुर यां कंधमाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाएगी? यह अब भी पहेली बनी हुई है, लेकिन भाजपा में यह दो नेता शामिल होंगे यां नहीं ? यह सवाल अब शहर भर में चर्चा में सुर्खियां बना हुआ है।
कटक से 6 छ बार सांसद बनने वाले भतृहरि आखिरकार बीजद का दामन छोड़ेने के बाद कहां जाएंगे, उस पर अब भी सवालिया निशान लगा हुआ है। अपने तमाम करीबी,कार्यकर्त्ता तथा समर्थकों से बातचीत करने के बाद ही वह कुछ निर्णय लेंगे। उन्होंने बीजद में नज़रअंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुए एवं कुछ लोगों की मनमानी को लेकर पिछले शुक्रवार को असंतोष जताया था।
ऐसे में सोमवार की होली उत्सव में उन्हाेंने अपने कार्यकर्ताओं को इक्कठा किया था। अब लग रहा है कि जल्द ही वह भाजपा का दामन थामेंगे यां फिर अपनी निर्णय के बारे में स्पष्ट खुलासा करेंगे। सोमवार को आयोजित उस उत्सव में भतृहरि महताब ने गण माध्यम से रूबरू होते हुए फिर से एक बार शासक बीजद पर निशाना साधते हुए कुछ नेता एवं पार्टी की कार्य के ऊपर सवाल उठाए थे। उस समय उन्होंने हिरण्यकश्यप का उदहारण भी दिया था।
सोमवार को अनुभव मोहंती गण माध्यम से रूबरू होते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी होली उत्सव में यहां पर शामिल हुआ हूं। हाल ही में मेरे पिताजी गुज़र गए। मां की स्वस्थ ठीक नहीं है। मैं एक खराब दौर से गुज़र रहा हूं। बीजू जनता दल से इस्तीफा देने की किसी भी तरह की बात कहीं पर नहीं कहां हूं। मैं अब भी बीजू जनता दल से जुड़ा हुआ हूं। यह बस होली का एक कार्यक्रम था और मैं इसमें शामिल हुआ हूं।
अनुभव मोहंती अपने परिवारिक विवाद के चलते पिछले कुछ सालों से बीजू जनता दल के लगभग सभी कार्यक्रम से दूर नज़र आ रहे हैं। पार्टी भी उन्हें किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं कर रही है। ऐसे में पार्टी में उनका रहना न रहना एक बराबर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
Odisha Crime News: ओडिशा में नशे की बड़ी खेप बरामद, 10 हजार 800 बोतल कफ सिरप जब्त; 26 आरोपित गिरफ्तार
BJP Candidate List: ओडिशा में BJP ने चला बड़ा सियासी दांव, 4 सांसदों का काटा पत्ता; पढ़ें किसे बनाया प्रत्याशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।