Odisha Ration Card: 16 लाख से ज्यादा राशनकार्डधारकों का कटेगा नाम, मंत्री ने विधानसभा में बताई वजह
Odisha News राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व की बीजद सरकार के एक-एक किए काम पर कुछ न कुछ एक्शन हो रहा है। अब मोहन चरण माझी की सरकार ने अयोग्य व फर्जी राशनकार्डधारियों का नाम काटने का निर्णय लिया है। राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने कहा कि 16 लाख 27 हजार 932 अयोग्य राशनकार्डधारियों की पहचान की गयी है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने कहा है कि पिछली सरकार के दौरान बीजद नेताओं के माध्यम से कई अमीर लोगों को राशन कार्ड दिया गया है।
बुधवार को विधानसभा के प्रश्नकाल में मंत्री ने बीजद सरकार के खिलाफ ऐसी शिकायत की और कहा कि अब हमारी सरकार अमीर लोगों की पहचान कर उन्हें राशन कार्ड से बाहर कर रही है। अयोग्य लाभुकों को भी राशन कार्ड से बाहर किया जा रहा है।
किसी भी गरीब का नहीं कटेगा नाम
अब किसी भी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं काटा जाएगा और ना ही गरीबों का राशन कार्ड कटने की कोई संभावना है। अपने माता-पिता से अलग रहने वाले परिवार को भी राशन कार्ड देने की व्यवस्था की जाएगी।मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 16 लाख 27 हजार 932 फर्जी राशन कार्डधारियों की पहचान की गयी है। सरकार ने अब आधार आधारित ई-केवाईसी लागू कर दी है, जिससे अयोग्य लाभुकों का नाम स्वत: हट जाएगा। मृत व्यक्तियों का नाम भी सूची से हटा दिया गया है।