IIT Kanpur के हॉस्टल में पंखे से लटका मिला कटक की रिसर्चर का शव, इसी साल अगस्त में लिया था दाखिला; कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद
आईआईटी कानपुर में हॉस्टल के एक कमरे से फांसी के फंदे से लटके एक शव की बरामदगी हुई है जिसकी पहचान कटक निवासी डॉ. पल्लवी चिल्का के रूप में हुई थी। वह जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग से पोस्टडॉक्टरल रिसर्च कर रही थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 20 Dec 2023 11:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अनुगुल। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की शोधकर्ता डॉ. पल्लवी चिल्का (35) का शव मंगलवार को हॉस्टल में संदिग्ध हालत में उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। रिपोर्टों के अनुसार, सफाई कर्मचारी ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कर्मचारी ने आईआईटी अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने कल्याणपुर पुलिस को हॉस्टल में बुलाया।
संस्थान में पोस्टडॉक्टरल रिसर्च कर रही थीं डॉ. पल्लवी
पुलिस के मुताबिक, ओडिशा के कटक निवासी डॉ. पल्लवी चिल्का रिसर्च स्टाफ मेंबर थीं। वह आईआईटी कानपुर में जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग से पोस्टडॉक्टरल शोध कर रही थीं।डॉ. पल्लवी इसी वर्ष अगस्त महीने में आईआईटी कानपुर में शामिल हुईं और छात्रावास में रह रही थीं। पुलिस का दावा है कि कमरा अंदर से बंद था और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद पुलिस टीम के एक सदस्य ने अंदर झांका तो डॉ. पल्लवी का शव लटकता देख दंग रह गये।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ शव किया बरामद
हालांकि, सफाई कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना आईआईटी प्रशासन को दी थी। वहीं आरोप है कि आईआईटी प्रशासन ने काफी देर बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो शव लटका हुआ मिला। उन्होंने फोरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।