नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित, बच्चों को दंडित कर लेता था सेल्फी
ओडिशा के जाजपुर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचने पर शिक्षक को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है ये शिक्षक बच्चों को सजा देकर उनके साथ सेल्फी भी खींचता था।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 06 Dec 2019 02:45 PM (IST)
भुवनेश्वर, एएनआइ। ओडिशा के जाजपुर जिले के सकिंडा क्षेत्र में लेंबो पंचायत के अंतर्गत आने वाले बलिया प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। दरअसल इस शिक्षक ने नशे की हालत में स्कूल में पहुंचकर छात्र छात्राओं को अनुशासन तोडऩे के आरोप में स्कूल से बाहर निकाल दिया था और घुटनों के बल खड़े रहने की सजा दी थी। उसके बाद नशे में ही शिक्षक ने उन छात्रों के साथ सेल्फी भी ली। सेल्फी के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन सख्त हुआ और अभिभावकों के शिकायत के बाद शिक्षक पर कार्रवाई की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मकरंद महंत नामक यह शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो इतना ज्यादा नशे में था कि वह अपनी बाइक भी नहीं खड़ा कर पा रहा था और उसने अपनी बाइक सड़क पर ही गिरा दी। इसके बाद उसने बेवजह ही छात्रों को सजा देनी शुरु कर दी और खुद उनके साथ सेल्फी ली। इस बारे में छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि ये शिक्षक अक्सर ही नशे की हालत में स्कूल आता है और बेवजह बच्चों को दंडित करता है। यहां के छात्रों को पर्याप्त मात्रा में मिड डे मील भी नहीं परोसा जाता। अभिभावकों का कहना है कि इस बारे में कई बार स्कूल में शिकायत की लेकिन प्रशासन ने न तो इस ओर ध्यान दिया और न ही कोई कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Onion Price: पेट्रोल से महंगा हुआ प्याज, जानिए- आमलोग कैसे रो रहे प्यास के आंसूगुरुवार को सुकिंडा क्षेत्र के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर इस स्कूल में आये और उन्होंने इस बारे में स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों से बात की। सबसे बातचीत करने के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने इस शिक्षक को निलंबित कर दिया।
Himachal Canteen Rate: हिमाचल विधानसभा कैंटीन में शाकाहारी भोजन 40, मांसाहारी 50 में; पहले मिलता था फ्रीHome Guard Foundation Day: जिम्मेदारी पूरी, सुविधाएं अधूरी; सरकार के रवैये से नाराज 6200 गृहरक्षक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।